अमरावती

सांसद राउत के निषेध में शंकर नगर में खोदा गड्ढा

युवा स्वाभिमान का गढ्डा-गोबरी आंदोलन

  • गोबर के उपले की खेप रवाना करेेंगे मुंबई

अमरावती/दि.27 – शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने 2 दिन पहले राणा दम्पत्ति के खिलाफ विवादित बयान देकर मातोश्री को चेतावनी देने वाले भविष्य में 20 फिट जमीन में गाड दिये जाएगे, ऐसी चेतावनी दी थी. इस विवादित बयान का युवा स्वाभिमान ने गड्ढा-गोबरी आंदोलन कर निषेध किया. युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शंकर नगर स्थित एक खुली जगह पर गड्ढा खोदकर सांसद राउत पर तिखे शब्दबान चलाये. संजय राउत के लिए गोबर के उपलों की खेप मुंबई रवाना करने की घोषणा भी युवा स्वाभिमान के पदाधिकारियों ने की.
हनुमान चालिसा का पठन को लेकर राणा दम्पत्ति के खिलाफ राजद्रोह का अपराध दर्ज किया गया है. राज्य सरकार ने द्बेशपूर्ण कार्रवाई कर राणा दम्पत्ति पर गंभीर अपराध दर्ज किये है. जिसका कडे शब्दों में निषेध किया गया. युवा स्वाभिमान के वरिष्ठ पदाधिकारी निलकंठराव कात्रे के हस्ते शंकर नगर में खोदे गये गड्ढे का नामकरण किया गया. वाय. एस. पी. के जिलाध्यक्ष जितु दुधाने, जयंत वानखडे, सुमती ढोके, सचिन भेंडे, विनोद गुहे, जया तेलखडे, बालु इंगोले, अजय जयस्वाल, सुरेश खत्री, चंदु जावरे, मंगेश चव्हाण, गौतम हिरे, भुषण पाटने, किशोर पिवाल, सुरेश खत्री, वैभव बजाज, महेश मुलचंदानी, शुभम कराडे, नितीन तायडे, अनिल मिश्रा, प्रशांत कावरे, सत्तेंद्रसिंग लोटा, खुशाल गोंडाणे, मंगेश चव्हाण, आशिष कावरे, दिपक जलतारे, अजय बोबडे, नितीन म्हस्के, शुभम उंबरकर, राहुल काले, मनोज ढवले, योगेश बनसोड, निलेश मावले समेत कई कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल थे.

Related Articles

Back to top button