अमरावती

गणेशमूर्ति के साथ एक पौधा व एक कुंडी दी गई भेंट

सामाजिक वनीकरण ने चलाया अनूठा उपक्रम

अमरावती/दि.11 – स्थानीय सामाजिक वनीकरण परिक्षेत्र एवं वाईल्ड लाईफ अवेअरनेस रिसर्च एन्ड रेस्क्यू वेलफेअर सोसायटी की ओर से गणेशोत्सव पर्व के निमित्त एक अनूठा उपक्रम चलाया गया. जिसके तहत मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा का घर में ही विसर्जन करने हेतु एक कुंडी और उसी मिट्टी में लगाने हेतु एक पौधा बाप्पा के भक्तों को नि:शुल्क दिया गया.
बता दें कि, गत रोज गणेश चतुर्थी के पर्व पर बाप्पा के भक्तों द्वारा बडे हर्षोल्लास के साथ अपने घर परिवार में गणेश स्थापना की गई. इस बात के मद्देनजर सामाजिक वनीकरण के वन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष कोकाटे तथा वार संगठन के अध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता निलेश कंचनपुरे द्वारा एक अनूठा उपक्रम साकार करते हुए बाप्पा के भक्तों को पर्यावरणपूरक गणेशोत्सव मनाने का संदेश दिया गया. जिसके तहत मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं की बिक्री करने के साथ ही बाप्पा के भक्तों को एक कुंडी व एक पौधा नि:शुल्क दिया गया. इस समय कुल 400 विविध प्रजातियों के पौधों का गणेश भक्तों में वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button