अन्य शहरअमरावती

गोरक्षण को आम्रपल्ली प्रजाति का पौधा भेंट

दर्यापुर/ दि. 18- स्थानीय गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले द्बारा किए जानेवाले 25 वर्ष पर्यावरण सेवाकार्य अत्यंत प्रशंसनीय है. दर्यापुर तहसील सहित शहर में भी सरकारी स्थल पर तथा घर- घर उनके द्बारा गोबर खाद की दी जानेवाली सहायता यह वृक्ष संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण रहती है. इस कार्य के लिए घर के परिसर में फल- फूल पेड संवर्धन में सदैव रूचि रखनेवाले नलिनी विनायकराव होले ने आम में श्रेष्ठ रहनेवाली आम्रपल्ली जाति की स्वयं तैयारी कर संवर्धन किया. तीन वर्ष के पौधे भेट देकर प्रा. भारसाकले की अतुलनीय पर्यावरण सेवा का गौरव किया. प्रा. गजानन भारसाकले कितने ही वर्षो से समाजपयोगी उपक्रम चला रहे है. इस संबंध में उनका सम्मान करने का विनायकराव व नलिनीताई होले ने कहा ह््ै. प्रा. भारसाकले ने इस भेट प्राप्त पेड का गोरक्षण स्थल को तंत्रशुध्द रोपण कर इस पेड के संवर्धन की जिम्मेदारी स्वीकारी है.

Back to top button