अमरावतीमहाराष्ट्र

मोझरी में पुलिस कर्मी को एसटी बस ने कुचला

पुलिस कर्मी संदीप चौधरी की घटनास्थल पर हुई मौत

* तलेगांव ठाकुर फाटे पर हुआ हादसा
* तेज रफ्तार बस ने एक्टीवा को मारी टक्कर
* चांदूर बाजार पुलिस थाने में तैनात थे संदीप चौधरी
* योगी आदित्यनाथ की सभा हेतु बंदोबस्त के लिए गये थे मोझरी
अमरावती/दि.7– समिपस्थ गुरुकुंज मोझरी से तिवसा की ओर जाने वाले नागपुर हाईवे पर आज दोपहर तेज रफ्तार एसटी बस ने एक्टीवा पर सवार पुलिस कर्मी को जोरदार टक्कर मारी. जिसके बाद बस के अगले पहिये की चपेट में आ जाने की वजह से संदीप देविदास चौधरी (40, परतवाडा) नामक पुलिस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार पुलिस थाने में पदस्थ रहने वाले संदीप चौधरी की आज तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुकुंज मोझरी में भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हेतु लगाये गये बंदोबस्त में तैनाती की गई थी. जिसके लिए पुलिस कर्मी संदीप चौधरी अपनी एक्टीवा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीडी-0984 पर सवार होकर गुरुकुंज मोझरी पहुंचे थे. जहां से उन्हें तिवसा की ओर जाने वाले रास्ते पर फिक्स प्वॉईंट ड्यूटी हेतु जाने के लिए कहा गया. जिसके चलते पुलिस कर्मी संदीप चौधरी अपने एक्टीवा पर सवार होकर मोझरी से तिवसा की ओर बढे, तभी अमरावती से गडचिरोली की ओर जाने हेतु निकली एसटी बस क्रमांक एमएच-40/5851 ने संदीप चौधरी की दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. जिससे अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरे संदीप चौधरी एसटी बस के अगले पहिये की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस का दल तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचा तथा पंचनामा करते हुए संदीप चौधरी के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही एसटी बस के चालक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार पुलिस थाने में पुलिस सिपाही के तौर पर तैनाती रहने वाले संदीप चौधरी परतवाडा शहर के कांडली परिसर स्थित सरस्वती नगर में अपने परिवार सहित रहते थे और उनके परिवार में पत्नी व दो बेटियां है. संदीप चौधरी वर्ष 2008 से पुलिस विभाग की सेवा में कार्यरत थे. गत रोज हुए हादसे के चलते चौधरी परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है.

Related Articles

Back to top button