अमरावतीमहाराष्ट्र

क्षयरोग मुक्त ग्रापं के लिए निकाली जनजागृति रैली

आमनेर प्राथमिक आरोग्य केंद्र का उपक्रम

वरूड/दि.1-प्राथमिक आरोग्य केंद्र, आमनेर व ग्रामपंचायत की ओर से क्षयरोग मुक्त ग्राम पंचायत करने के लिए आमनेर गांव में क्षयरोग जनजागृति के लिए प्राथमिक आरोग्य केंद्र की ओर से क्षयरोग जनजागृती रैली निकाली गई. इस रैली में जिला परिषद स्कूल सहभागी हुई. कार्यक्रम में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निकिता सूरजुसे, डॉ. अर्चना डहाके, आरोग्य सेवक ओंकार निमजे ने क्षयरोग के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूकता की. इस अवसर पर सरपंच नीलेश घारगे, आरोग्य सेवक ओंकार नीमजे, आरोग्य सहायक कुलदीप रुद्रकार, आशा सेविका माधुरी मंडोकर, राबिया शेख, रुखामा ठोंबरे, रंजना राकेश, तथा जिला परिषद स्कूल के शिक्षक व ग्रामवासी, आमनेर प्राथमिक आरोग्य केंद्र की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निकिता सूरजुसे, डॉ. अर्चना डहाके व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button