अमरावतीमहाराष्ट्र

विश्व एड्स दिवस पर मोर्शी में निकाली जनजागरण रैली

चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पोतदार ने किया मार्गदर्शन

मोर्शी/दि.3-विश्व एड्स दिवस पर 2 दिसंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोर्शी द्वारा जनजागरण रैली निकाली गई. इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य कमलकिशोर फुटाणे एवं उप जिला अस्पताल मोर्शी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार ने विशेष मार्गदर्शन किया. प्रशिक्षणार्थियों ने ग्राम दुर्गवाडा परिसर में भव्य रैली निकाली. रैली में प्रशिक्षणार्थियों समेत गटनिदेशक सुरेन्द्र सावरकर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वडतकर, मनोहर मुलढावे, निखिल पडतकर, जयप्रकाश भालेराव, ममता ठाकुर, शुभांगी देशमुख, अकर्ते, राऊत, प्रफुल्ल सोनार तथा उपजिला अस्पताल के विनय शेलूरे, आयसीटीसी समुपदेशक श्रीकांत गोहाड, सुवर्णा श्रीराव शामिल हुए.

Back to top button