अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सहयोगी अध्यापिका हेतु खून देने लगी कतार

जिले के शिक्षकों की ऐसी भी तत्परता

* सडक दुर्घटना में गंभीर घायल है एचएम सुनीता पाटिल
अमरावती/ दि. 14 – गत शनिवार को शाला के लिए जाते समय चांदुर रेलवे- वर्धा रोड के सातेफल नजदीक गंभीर घायल मुख्याध्यापिका सुनीता पाटिल की जान बचाने के लिए ख्ाून की आवश्यकता पडी तो अस्पताल में दान दाताओं की लाइन लग गई. यह नजारा देख नागपुर के अस्पताल कर्मियों को सुनीता पाटिल के प्रति उनके सहयोगी और हमपेशा अध्यापकों के स्नेह व आदर का अहसास हुआ. समाचार लिखे जाने तक सुनीता पाटिल की दशा चिंताजनक बनी हुई थी. उनके शरीर से काफी प्रमाण में खून बह जाने से उन्हें रक्त चढाने की आवश्यकता पडी.
* सडक हादसे की शिकार
मुख्याध्यापिका श्रीमती पाटिल अपनी फोर व्हीलर से धनोडी स्थित जिला परिषद शाला जा रही थी. अचानक उन्हें झपकी आयी और उनकी कार अनियंत्रित होकर इलेक्ट्रीक पोल से जा टकराई. गंभीर घायल होने से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसा भयंकर रहा. सुनीता पाटिल का डेढ दिन तक खून बहता रहा.
* अस्पताल में पहुंचे अध्यापक
सुनीता पाटिल और उनके यजमान किरण पाटिल अध्यापक संगठन के पदाधिकारी है. संगठन के प्रत्येक के लिए कार्य हेतु तत्पर रहे हैं. ऐसे में उनका मित्र परिवार बडा है. अमरावती शहर के अनेक लोगों ने अस्पताल में दौड लगाई. बताया गया कि खून की आवश्यकता है. मित्र परिवार ने तुरंत पहल की.
* कुछ ही देर में 30 यूनिट
सुनीता पाटिल को रक्त देने के लिए अनेक अध्यापक तत्पर रहे. 30 से अधिक लोगों ने तुरंत अपना खून दान कर दिया. रक्तदान करनेवालों में प्रा. दीपक चांदुरे, विनोद वानखडे, संदीप झाडे, राजीव खिराडे, सुरेश मंडे, गट शिक्षाधिकारी संदीप बोडखे, गाविल देशमुख, प्रमोद चोपडे, ऋषि कोकाटे, श्रीकांत खाजोने, दत्त प्रसाद भेले, सचिन अवघड, निखिल सवाई, योगेश्वर काठोडे, कुशल व्यास, रवीन्द्र शिखरे, प्रकाश बावनकुले, मुजहित फरात, हर्षल गिरपुंजे, प्रफुल्ल खोफे, सचिन इंजलकर, रितेश देशमुख, नंदकुमार जिरापुरे, योगीराज मोहोड, महेन्द्र कोल्हे, स्वप्निल चव्हाण, सुशांत कविटकर, योगेश देशमुख, मंगेश उल्हे, मनोज श्रीखंडे आदि का समावेश रहा.

Back to top button