अमरावती

शादी के नाम पर ठगने वाला रैकेट शहर में दबोचा गया

पैसों की लालच में हो रहे थे फर्जी विवाह

  • मास्टर माईंड गोपाल नगर निवासी

  • सात आरोपी पकडे गए, जलगांव पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.2 – अब तक आर्थिक संकट और पैसों की लालच में अपनी ही बेटी का दुरदराज के क्षेत्र में विवाह करने के कई मामले उजागर हुए है. किंतु फर्जी विवाह के तहत लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हाल ही में हुआ है. इस मामले मेंं जलगांव पुलिस ने शहर में पहुंचकर सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव जिले के रावेल तहसील के गांव रिररोधा निवासी मिलिंद इंगले का विवाह 20 जून को अमरावती जिला निवासी एक युवती के साथ किया गया था. जिसके बदले मिलिंद इंगले ने उस युवती के परिवार वालों को डेढ लाख रुपए दिये थे, लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन घर से रफुचक्कर हो गई. जिसके बाद मिलिंद इंगले को पता चला कि उसके साथ धोखाधडी की गई है और विशेष समुदाय की लडकी को हिंदू बताकर उसका झूठा विवाह कराया गया है. मिलिंद इंगले ने सावदा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरु की. बीते बुधवार की देर शाम जलगांव पुलिस अमरावती में दाखिल हुए और तलाश शुरु की गई. इस ठगबाजी का मास्टर माईंड राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत गोपाल नगर का निवासी बताया गया है. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अमरावती जिले के अलग अलग क्षेत्रों से अन्य कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राजापेठ पुलिस का सहयोग रहा. यह कार्रवाई एपीआई देविदास इंगोले, पीएसआई आर.डी.पवार के मार्गदर्शन में की गई.

Related Articles

Back to top button