अमरावती

मनपा शाला क्रमांक 14 वडाली में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ अभियान के तहत निकली रैली

चौराहों पर पथनाट्य के जरिए स्वच्छता, साक्षरता समेत विविध मुद्दों पर किया जनजागरण

अमरावती/दि.16 देश की सीमा पर रक्षा करनेवाले सैनिक और भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले सभी घटकों का आभार व्यक्त करने के लिए शासन की तरफ से मेरी मिट्टी मेरा देश यह नया उपक्रम शुरु किया गया है. इस निमित्त मनपा उच्च माध्यमिक क्रमांक शाला 14 वडाली परिसर के नागरिकों ने और विद्यार्थियों ने जनजागृति लाने के मकसद से भव्य रैली का आयोजन किया गया था. इसमें विद्यार्थियों ने अपने देश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने लिए नृत्य प्रस्तुत किए. साथ ही परिसर के चौराहों पर पथनाट्य के माध्यम से स्वच्छता, खुद का विकास, साक्षरता आदि विविध मुद्दों पर आधारित जागृति करने का कार्य शिक्षक व विद्यार्थियों ने इस रैली के माध्यम से किया. इस कार्यक्रम में मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने उपस्थित रहकर शाला के शिक्षक व विद्यार्थियों का शानदार नियोजन रहने पर प्रशंसा करते हुए अभिनंदन किया.

रैली के दौरान परिसर के नागरिकों को बडी संख्या में इस उपक्रम में शामिल होने बाबत आहवान किया तथा अन्य मुद्दों पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की. इस अवसर पर लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, सहायक आयुक्त व जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पूर्व शिक्षण सभापति आशीष गावंडे, सपना ठाकुर ने भी इस उपक्रम में सहभाग लिया. कार्यक्रम के सफलतार्थ शाला की मुख्याध्यापिका नीलिमा लव्हाले तथा शाला के शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया. अनिता विधाते, प्रणिता देशमुख, सुलोचना डाखोडे, योगेश पखाले, स्मिता वानखडे, ज्योति अस्वार, ज्योत्सना गवई, चेतना बोंडे, मनीषा वाकोडे, अनूप भारंबे, वैशाली देशमुख, विशेष शिक्षिका सोनिया पवार, योगेश गजभिये, राजश्री सोलंके, प्राजक्ता चौधरी, क्रीडा शिक्षिका रेखा व्यवहारे, राजकुमार जाधव, नीलेश चौधरी आदि ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में शाला के शिक्षक योगेश पखाले व्दारा लिखित व गायन किए सुमधुर गीत पर विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. संचालन चेतना बोंडे ने किया. परिसर के नागरिकों ने अपने घर की एक मुठ्ठी मिट्टी शाला की तरफ से आयोजित कलश में डालकर इस उपक्रम को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button