अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी महाराज के स्मारक निर्माण के लिए आरक्षित स्थान दिया जाएं

राकांपा ने मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.17-महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक का दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र में अब तक निर्माण नहीं किया गया. जनता की भावनाओं को देखते हुए शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक व पुतला नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित किया जाए, यह मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस दर्यापुर ने मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की.
ज्ञापन में कहा गया है कि, सुरक्षा व अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए महाराज का स्मारक व पुतला मुख्य कार्यालय से सटकर होना उचित रहेगा. परंतु उस स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के जगह आरक्षित है. इसलिए इसमें फेरबदल कर वह जगह छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक व प्रतिमा स्थापित के लिए आरक्षित की जाए. तथा इसके लिए संबंधित नगररचना विभाग को प्रस्ताव पेश कर मंजूरी प्राप्त किए और इस काम को गति दी जाए, यह मांग राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष अमोल अशोकसिंह गहरवार के नेतृत्व में की गई. मुख्याधिकारी को ज्ञापन देते समय राकांपा तहसील अध्यक्ष निलेश पाटील मोपारी, एड. जगदीश विल्हेकर, वंचित बहुजन के शहर अध्यक्ष एड. संजय आठवले, पूर्व शहर अध्यक्ष बाबु भाई खान, किरण पाटील अरबट, शुभम पाटील होले, नितिन पाटील गावंडे, योगेश पाटील हिंगनकर, प्रतिक पाटील नाकट, संतोष ढोकणे, संजोग गुल्हाने, निलेश शेवणे, संतोष पारवे, अंकुश राहाटे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button