अप्परवर्धा सिंचाई में सभी छोटी बड़ी नहरों का लिया जायजा
राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया धामणगांव व तिवसा का दौरा
धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि. ३१ – जिले के धामणगंाव रेल्वे व तिवसा तहसील की अप्परवर्धा सिंचाई प्रकल्प से जुड़ी सभी छोटी बड़ी नहरों में दल-दल व झाडिय़ा उग आयी है. जिसके चलते किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. हाल ही में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इन छोटी बड़ी नहरो का अवलोकन किया और किसानों की समस्या को जिलास्तर पर सुलझाने का आश्वासन किसानों को दिया.
यहां बता दे कि कुछ वर्ष पहले बांध में कम जलसंग्रह होने पर भी नहरों का पानी सभी किसानों की जमीनों तक पहुंच रहा था. रबी फसल के लिए भरपुर पानी भी उपलब्ध हो रहा था. आज इन नहरों पर बांध का भरपूर जलसंग्रह होने पर भी एक एकड़ में सिंचाई करना भी कठिन हो रहा है. छोटी बड़ी नहरों में बड़े पैमाने पर जंगली झाडिय़ां उग आयी है. वहीं दलदल में बनी हुई है. सभी छोटी-बड़ी नहरों का कार्य अमरावती नहर विभाग अंतर्गत आता है. लेकिन नहरों की दलदल और जंगली झाडिय़ों को अब तक निकाला नहीं गया है. जिसके चलते नहरों में पानी रूका पड़ा हुआ है.यह पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. सुशील गावंडे, राकपा महासचिव तथा जिला निरीक्षक करण ढेगले, विपिन शिंगणे, रायुका उपाध्यक्ष, विशाल भैसे, रायुका तहसील अध्यक्ष मनोज शिवणकर ने किसानों के खेत की मेड पर जाकर जायजा लिया और उनकी समस्याओं को जाना.