कबड्डी स्पर्धा में समर्थ क्रीडा मंडल रहा अजिंक्य
मोर्शी में हुआ राज्यस्तरीय विधायक चषक स्पर्धा का समापन
मोर्शी/दि.31– स्थानीय पंचरत्न क्रीडा सांस्कृतिक व बहुउद्देशीय मंडल तथा एमेच्युअर कबड्डी एसोसिएशन ऑॅफ विदर्भ द्वारा 25 से 27 मार्च तक स्थानीय सोशल क्लब मैदान पर विधायक चषक राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती का समर्थ क्रीडा मंडल अजिंक्य रहते हुए पहले स्थान पर रहा.
कबड्डी एसोसिएशन के सचिव जीतू ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजीत इस कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन विधायक देवेंद्र भूयार के हाथों हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रा. देविदास गेडाम, जिला क्रीडा अधिकारी उपलवार, थानेदार श्रीराम लांबाडे, पूर्व नगराध्यक्ष आप्पासाहब गेडाम, राकांपा के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, किशोर गावंडे, नगरसेवक डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, रवि गुल्हाने, नितीन पन्नासे, नितीन उमाले, योगेश गणेशकर, मोहन मडगे, विनोद ढवले, पवन देशमुख, पंचरत्न मंडल के अध्यक्ष संजय पाटील, अंकुश घारट, पप्पू खान, अतुल शेलके, मयूर राउत व भूषण कोकाटे आदि उपस्थित थे.
इस स्पर्धा में हुए फाईनल मुकाबले के बाद प्रथम स्थान पर रहनेवाले समर्थ क्रीडा मंडल को 55 हजार 555 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही नागपुर के एकलव्य क्रीडा मंडल को 33 हजार 333 रूपये का द्वितीय पुरस्कार, यवतमाल के सुवर्णयुग क्रीडा मंडल व मोर्शी के साई स्पोर्टिंग क्लब को 22 हजार 222 रूपये तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज रहनेवाले खिलाडियों को गणमान्यों के हाथों वॉशिंग मशीन, मिक्सर, स्पोर्ट शूज व साईकिल आदि पुरस्कार प्रदान किये गये. इस समय क्षेत्र के युवा उद्योजक जगदीश जयस्वाल, नविन पेठे, संतोष पेठे, नंदू नानोटकर व गजानन अरसडे सहित आयोजन हेतु योगदान देनेवाले गणमान्यों एवं कार्यक्रम के संयोजक शेरखान शेख गनी व संचालक बंटी नागले का पंचरत्न क्रीडा मंडल के सदस्यों द्वारा ट्रॉफी देकर सत्कार किया गया.