अमरावती

20 विद्यार्थियों वाली शाला होगी बंद!

शिक्षा विभाग की तैयारी

पुणे – दि.24 प्रदेश की शून्य से 20 विद्यार्थी पटसंख्या की शालाओं का नया सर्वेक्षण शुरु हो रहा है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है. जिससे लगता है कि, ऐसी शालाओं को सरकार बंद करने जा रही है. इन शालाओं के विद्यार्थियों को अन्य शालाओं में समायोजित किये जाने की भी संभावना महकमें के जानकारों ने व्यक्त की है. पटसंख्या कम रहने वाली पाठशालाओं को पहले भी बंद करने की कोशिश राज्य सरकार कर चुकी है.
* शिक्षा विभाग के कक्ष अधिकारी के निर्देश
इस बारे में शिक्षण विभाग के कक्ष अधिकारी दत्तात्रय शिंदे के उस पत्र का संदर्भ दिया जा रहा है. जिसमें शिक्षा आयुक्त और प्राथमिक और माध्यमिक संचालकों से विविध विषयों की जानकारी एवं स्पष्टीकरण मांगे गये है. कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था पर परिणाम अंतर्गत वित्तीय उपय योजना के तहत पद भरती बंद किये जाने का मसला है. ऐसे में एक बार फिर कम पटसंख्या की शालाओं की जानकारी मांगी गई है. जिला निहाय विद्यार्थी संख्या, संच मान्यता अनुसार शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मंजूर पद तथा रिक्त पदों के बारे में जानकारी भी अपेक्षित की गई है. अतिरिक्त शिक्षक समायोजना की जानकारी भी मांगी गई है.

Related Articles

Back to top button