प्रशांत कोरटकर पर गंभीर मामला दर्ज किया जाए
शिवसेना उबाठा की मांग, थानेदार को सौंपा ज्ञापन

दर्यापुर/दि.6-मां जिजाऊ, छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज की अवमानना करने वाले तथा कोल्हापुर के इतिहास संशोधक इंद्रजित सावंत को धमकी देने के प्रकरण में प्रशांत कोरटकर का अब तक पता नहीं चला है. प्रशांत कोरटकर (नागपुर) नामक व्यक्ति को महापुरुषों की बदनामी, सामाजिक तनाव, व जान से मारने की धमकी देने के मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, यह मांग शिवसेना उबाठा ने की है. इस मांग को लेकर परिविक्षाधीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवम विसापुरे को ज्ञापन देकर उनपर गंभीर मामले दर्ज कर महाराष्ट्र से बाहर करें, यह मांग की गई. इस पर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ध्यान देने की जरूरत है. ज्ञापन देते समय युवा सेना जिला प्रमुख अंकुश पाटील कावडकर, महिला आघाडी जिला प्रमुख नीलेश पारडे, विधानसभा संगठक बबनराव विल्हेकर, युवासेना तहसील प्रमुख सागर गिरहे, युवासेना विधानसभा समन्वयक पंकज राणे, सरपंच मोहन बायस्कर, सरपंच किशोर टाले, नंदू पाटील पखाले, भरत हिंगणीकर, धनंजय पवार, दीपक बगाडे, शरद आठवले, शुभम विल्हेकर, राज गुजराती, रामसिंग सालुंखे, सुनीता मंडवे, नीलेश पारडे सहित शिवसैनिक उपस्थित थे.