कंपनी में कार्यरत नौकर ही निकला शातीर चोर
मुधोलकर पेठ के ईन्साकार्ट कंपनी से चोरी हुआ था 4.14 लाख का माल
* आरोपी से साढे 97 हजार मूल्य के पांच मोबाईल हुए बरामद
अमरावती/दि. 10- दस दिन पूर्व राजापेठ थाना क्षेत्र के मुधोलकर पेठ के ईन्साकार्ट कंपनी से विविध कंपनी के मोबाईल सहित कुल 4 लाख 14 हजार 872 रुपए का माल चोरी होने के मामले में राजापेठ पुलिस के दल ने कंपनी के नौकर को ही गिरफ्तार कर उसके पास से 97 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर अन्य माल जब्त करने की प्रक्रिया जारी है. पकडे गए आरोपी का नाम दर्यापुर के गांधीनगर निवासी संजोग रघुनाथ विल्हेकर (30) है.
जानकारी के मुताबिक राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले मुधोलकर पेठ में ईन्साकार्ट कंपनी है. इस कंपनी में शाखा प्रमुख के रुप में सायक सुखेंदू सिन्हा (38) कार्यरत है. जब से उन्होंने कंपनी में पदभार संभाला तब से उन्हें विभिन्न कंपनी के 12 मोबाईल, घडी, कम्प्यूटर और अन्य साहित्य सहित कुल 4 लाख 14 हजार 872 रुपए का माल चोरी हुआ दिखाई दिया था. शाखा प्रमुख ने काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला. पश्चात अपने स्तर पर जानकारी निकाली तब कंपनी में कार्यरत कोई नौकर ही चोर रहने का उन्हें पता चला. सायक सिन्हा ने राजापेठ थाने में दर्ज की शिकायत में कहा है कि, यह चोरी 12 अक्तूबर 2023 से 2 नवंबर 2023 के दौरान हुई है. शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस ने इस कंपनी में कार्यरत दर्यापुर शहर के गांधीनगर निवासी संजोग विल्हेकर को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने इस आरोपी के पास से पांच मोबाईल जब्त किए है. जिसकी किंमत 97 हजार 500 रुपए है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे चोरी के और मोबाईल और साहित्य जब्त करने की प्रक्रिया शुरु है. यह कार्रवाई राजापेठ के थानेदार महेंद्र अंभोरे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, छोटेलाल यादव, सागर सरदार, नीलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील, शेख वकील, नीलेश पोकले के दल ने की.