अमरावतीमहाराष्ट्र

विविध समस्याओं को लेकर शहर के जीएसटी विभाग की सर्विस सेल बैठक हुई

जीएसटी सहआयुक्त संजय पोखरकर रहे प्रमुख रुप से उपस्थित

अमरावती/दि.8– राज्य जीएसटी विभाग अमरावती की सर्विस सेल की मीटिंग का आयोजन जीएसटी सहाआयुक्त संजय पोखरकर की प्रमुख उपस्थिति में विभागीय जीएसटी (राज्य) कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की गई थी. यह मीटिंग हर तीन माह के अंतराल में आयोजित की जाती है. इस मीटिंग में प्रमुख व्यापारी संगठन, अमरावती विभाग के सभी टैक्स बार एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी एवं मुख्य जीएसटी अधिकारी उपस्थित रहते है. व्यापारी एवं उद्योजकों को डिपार्टमेंट से आने वाली समस्या एवं जीएसटी तथा व्यवसाय कर में अपेक्षित सुधार के बारे में विचार विमर्श करना, साथ ही संभावित समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने का इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहता है.

मीटिंग की शुरूआत करते हुए विदर्भ टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा ने पिछली सर्विस सेल की मीटिंग में चर्चा किए हुए कुछ मुद्दों का निराकरण नहीं हुआ. इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया. यवतमाल के एड. अशोक भंडारी ने वैट अवधि में जमा किए गए सिक्युरिटी डिपॉजिट के रिफंड का मुद्दा उठाया. वाशिम के एड. राजेश कासट ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन एवं रिटर्न्स में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया. जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए इलेक्ट्रिक बिल की अनिवार्यता के कारण खासकर बिजीलैंड-सिटीलैंड के व्यापारियों को व्यक्तिगत मीटर न मिलने से उन्हें जीएसटी रजिस्ट्रेशन मिलने में कठिनाईयां हो रही है, चेंबर के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने सहआयुक्त से इस समस्या को सुलझाने की विनती की. इस पर उन्होंने सकारात्मकता से कहा कि, संबंधित डाक्यूमेंट स्पष्टीकरण के साथ आवेदन करने के बाद उस पर विचार किया जाएगा. टैैक्स बार एसो. अमरावती के सचिव एड. अयाज खान ने पोर्टल से जुडी पेमेंट संबंधित समस्या रखी. जीएसटी के मिस मैच एवं बकाया राशि व 16 (4) के तहत जिन्होंने देरी से रिटर्न्स भरे उसके लिए एकमुश्त एमेनिस्टि स्कीम (अभय योजना) की मांग संयुक्त रुप से चेंबर अध्यक्ष विनोद कलंत्री एवं महानगर चेंबर अध्यक्ष सुरेश जैन ने रखी.
इस पर सहआयुक्त संजय पोखरकर ने आश्वासन दिया कि, आपका सुझाव मैं वरिष्ठों तक पहुंचाऊंगा. इस मीटिंग के प्रति आभार सीए राजेश चांडक ने अपनी विशिष्ठ शैली में व्यक्त किया. जीएसटी विभाग की ओर से उपआयुक्त एकनाथ पावडे ने आभार व्यक्त किया.
इस मीटिंग में विदर्भ टैक्स प्रेक्टिशनर एसोसिएशन नागपुर के अध्यक्ष एड. जगदीश शर्मा, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, एड. अयाज खान सचिव अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन, एड. अशोक भंडारी यवतमाल टैक्स बार एसोसिएशन, एड. आर.आर. डेडिया अध्यक्ष टैक्स बार वाशिम, एड. राजेश कासट वाशिम, एड. आर.एस. महाजन, सीए राजेश चांडक, एड. आर.एस. लढ्ढा, सीए दिनेश राजदेव, सीए पी.सी. अग्रवाल, सीए आदित्य खंडेलवाल, सीए गणेश अट्टल, आत्माराम पुरसवानी, महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, अनिल अग्रवाल, घनश्याम राठी, संदीप जैन, जीएसटी विभाग की अर्चना चव्हाण, उपायुक्त एकनाथ पावडे, अधिकारी गडपायले, व्यवसाय कर अधिकारी करुणा दिवटे एवं पल्लवी नेरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button