अमरावती
तकनीकी कारणों से पारस विद्युत निर्मिती केंद्र का एक संच बंद
औष्णीक विद्युत निर्मिती केंद्र व्दारा दी जानकारी
अकोला/ दि.12 – पिछले महीने निर्माण हुई कोयले की किल्लत अब दूर हो चुकी है. पारस स्थित औष्णीक विद्युत निर्मिती केंद्र को रोजाना आवश्यक कोयले की आपूर्ति की जा रही है. किंतु तकनीकी कारणों के चलते 250-250 मेगावॉट क्षमता के दो में से एक विद्युत निर्मिती संच पिछले कुछ दिनों से बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
वेस्टर्न कोलफिल्ड लि. (वेकोली) खान में पानी भरने की वजह से अक्तूबर महीने में राज्यभर में कोयले की किल्लत निर्माण हुई थी. परिणामस्वरुप राज्य के अधिकांश औष्णीक विद्युत निर्मिती केंद्र कोयले के अभाव में लगभग 13 संच बंद करने पडे थे.