अमरावतीमहाराष्ट्र

बीमार युवती का किया शोषण

चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.29– जिले में यात्रास्थल पर अपने पालक के साथ पहुंची एक बीमार युवती पर संदिग्ध ने जबरदस्ती अत्याचार किया. चांदूर रेल्वे पुलिस ने पीडिता के पालक की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. संदिग्ध आरोपी का नाम वासुदेव रामजी राठोड (36) है.
जानकारी के मुताबिक पीडित 20 वर्षीय युवती अपनी मां के साथ निर्धारित स्थल पर आयी थी. वह रात को अपने मां के साथ सोयी थी. तडके 3 बजे के दौरान मां की अचानक नींद खुली तब उसे अपनी बेटी दिखाई नहीं दी. इस कारण उसकी तलाश शुरु की गई. तब संदिग्ध वासुदेव राठोड उस पर अत्याचार करता हुआ दिखाई दिया. महिला को देखकर वह भाग गया. इस घृणास्पद कृत्य की जानकारी महिला ने डायल 112 पर ग्रामीण पुलिस को दी. पीडिता के पालक की शिकायत पर चांदूर रेल्वे पुलिस ने संदिग्ध वासुदेव राठोड के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

 

Back to top button