* पहचान करना भी हुआ मुश्किल
* बेलोरा व दाभा परिसर में मचा हडकंप
अमरावती/दि.29 – समिपस्थ बेलोरा-दाभा परिसर से होकर गुजरने वाले नाले की झाडियों में से आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का पूरी तरह से सडा-गला शव बरामद हुआ है, जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका है. ऐसे में मृतक की शिनाख्त करना भी मुश्किल साबित हो रहा है. वहीं इस घटना के सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. मामले की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और कंकाल में तब्दील हो चुके शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही मामले की जांच भी शुरु की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बेलोरा परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति का बैल खो गया था. ऐसे में वह अपने परिचय में रहने वाले कुछ लोगों को साथ लेकर पूरे इलाके में अपने बैल की खोज कर रहा था. इसी खोजबीन के दौरान सभी लोग परिसर से होकर बहने वाले नाले की ओर गये. जहां पर उन्हें झाडियों में एक व्यक्ति का कंकाल में तब्दील हो चुका सडा-गला शव पडा दिखाई दिया. यह देखकर सभी लोग काफी घबरा गये और उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, तो पाया गया कि, उक्त शव से कोई दुर्गंध नहीं उठ रही थी तथा वह शव लगभग पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो चुका था. जिससे अनुमान लगाया कि, संभवत: वह शव उस स्थान पर करीब दो माह से पडा हुआ था और इस दौरान उसका मांस पूरी तरह से गलकर मिट्टी बन चुका था. मृतक के शरीर पर हाफ पैंट व पीले रंग की टी-शर्ट पायी गई है. वहीं उसका चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका है. ऐसे में अब मृतक की शिनाख्त करना पुलिस के लिए काफी बडी चुनौती है. क्योंकि इस दौरान इस परिसर से इस वर्णन वाले किसी व्यक्ति के लापता होने वाले की शिकायत भी सामने नहीं आयी है.