अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इंडिया शाइनिंग जैसा फेल होगा 400 पार का नारा

मोदी आउट गोइंग पीएम-जयराम रमेश

* पहले चरण के मतदान का रुझान भाजपा विरोधी रहने का दावा
* अमेठी, रायबरेली सीटों पर बोले- जल्दबाजी नहीं
अमरावती/दि.20 – कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने दावा किया कि, लोकसभा चुनाव के शुक्रवार को हुए पहले चरण से ही साफ हो गया कि, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम और दक्षिण भारत से साफ हो रही है. उत्तर भारत में हाफ हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब निवर्तमान प्रधानमंत्री है. आगामी 4 जून को उन्हें हमें विदाई देने के लिए तैयार रहना है. कांग्रेस का इंडी गठबंधन चुनाव में बहुमत लायक आंकडा प्राप्त कर लेगा. आज दोपहर होटल ग्रैंड महफिल में कांग्रेस की बैठक पश्चात जयराम रमेश मीडिया से मुखातिब हुए थे. उनके साथ इस समय विधायक यशोमति ठाकुर, उम्मीदवार बलवंत वानखडे, प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे, जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप, राज्य कार्याध्यक्ष भैया पवार और अन्य अनेक स्थानीय पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे. जयराम रमेश नागपुर से अमरावती पधारे. आते ही उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ आगामी 24 अप्रैल को राहुल गांधी की परतवाडा में आयोजित सभा की तैयारियों के बारे में जायजा लिया और सूचनाएं की.
* कोई लहर नहीं
जयराम रमेश ने दावा किया कि, देश में कोई लहर नहीं है. मोदी लहर नहीं है, यह तो अमरावती की नेता ने ही मान्य कर लिया है. उनका इशारा सांसद नवनीत राणा की ओर था. तथापि जयराम रमेश ने उनका नाम नहीं लिया. रमेश ने कहा कि, प्रथम चरण का कम वोटींग दर्शाता है कि, देश का मतदाता भाजपा और उसके नेताओं के जुमलों से उकता गया है.
* अमेठी का निर्णय सीईसी करेगी, जल्दबाजी नहीं
अमेठी और रायबरेली सीटों के प्रत्याशी कब घोषित करेंगे, राहुल गांधी वहां से चुनाव लडेंगे या नहीं, इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि, इसका निर्णय पार्टी की समिति करेगी. अमेठी और रायबरेली की जनता भी डिमांड कर रही है कि, दोनों सीटों से क्रमश: राहुल गांधी एवं प्रियंका चुनाव लडे. वे अमेठी गये थे, तो वहां के लोगों ने यह बात बोलकर बतलाई. जब उनसे पूछा गया कि, उम्मीदवार की घोषण कब होगी तो जयराम रमेश ने कहा कि, हडबडी नहीं है. उम्मीदवार समय पर डिक्लेयर हो जाएंगे.
* भाजपा वॉशिंग मशीन, मोदी पॉउडर
अशोक चव्हाण का नाम लेकर जयराम रमेश ने कहा कि, पिछले इलेक्शन में मोदी अशोक चव्हाण को जेल में डालने की भाषा कर रहे थे. आज उन्हीं अशोक चव्हाण को साथ लेकर नांदेड में जनसभा कर रहे हैं. भाजपा देश के भ्रष्ट नेताओं के आरोप साफ करने की वॉशिंग मशीन और मोदी वॉशिंग पॉउडर बन जाने का आरोप जयराम रमेश ने किया.
* 20 साल पुराना आयकर रिटर्न निकाला
जयराम रमेश ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता दो रोज पहले उनके पास आये और फूट-फूटकर रोने लगे. यह किस्सा बताते हुए रमेश ने उस नेता का नाम नहीं बताया. रमेश ने कहा कि, उक्त नेता का 20 वर्ष पुराना आयकर रिटर्न खंगाला जा रहा है. जिससे वह भयभीत हो गये हैं. रमेश ने कहा कि, ऐसे विपक्ष के नेताओं को भाजपा ईडी और सीबीआई के डर बता रही है. उन्होंने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, कांग्रेस से अनेक नेता कार्रवाई के डर से जा रहे हैं. किंतु कांग्रेस में इनकमिंग भी जारी है. हरियाणा, राजस्थान और अनेक राज्यों में भाजपा के कई सांसद अब कांग्रेस में आ रहे हैं.

* 5 न्याय , 25 गारंटी देगा गठजोड
जयराम रमेश ने चुनाव में इंडी गठबंधन के विजय होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस 350 के करीब सीटों पर चुनाव लडने जा रही है. हमारा विजय का प्रतिशत अच्छा रहेगा. आंकडा बताने से उन्होंने साफ इंकार किया. चुनकर आने पर 5 न्याय और 25 गारंटी गठजोड देगा. जिसमें किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून, स्वामीनाथन आयोग की लागत के अनुसार मूल्य निर्धारण, प्रत्येक डिप्लोमा धारक अप्रेंटीस युवक युवती को सालाना एक लाख, प्रत्येक गरीब घर की महिला को सालाना एक लाख, केंद्र के मंजूर 30 लाख पदों की भर्ती का वादा जयराम रमेश ने पूरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना कर्नाटक, तेलंगाना में लागू है. महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं. यह मोदी के 2014 जैसा जुमला नहीं हैं.
* 400 पार का नारा संविधान बदलने
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 400 पार का भाजपा का नारा देश का संविधान बदलने के लिए किया गया है. मोदी और भाजपा को देश में संघ का संविधान लागू करना हैं. मोदी खुद नहीं कहते. किंतु उनके कठपुतली और आर्थिक सलाहकार तथा अन्य यह बात कहते हैं. मोदी को और संघ को देश का संविधान बदलना है. मगर यह नहीं होगा. देश में मोदी और भाजपा के विरूध्द अंडर करंट हैं. 2004 के इंडिया शाइनिंग समान 400 पार का नारा फेल होगा. यह दावा जयराम रमेश ने किया. पत्रकार परिषद पश्चात उन्होंने पार्टी पदाधिकारियाेंं के साथ पुन: समीक्षा बैठक कर आगामी बुधवार 24 अप्रैल को आयोजित राहुल गांधी की जनसभा की तैयारियों के बारे में जायजा दिया और दिशा निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button