कसी समाज कंटक ने महिला का घर जला डाला

चिखलदरा/दि.12 – चिखलदरा तहसील के तेलखार में रहने वाली महिला घर में नहीं थी. इसका लाभ उठाते हुए किसी समाज कंटक ने महिला के घर में आग लगा डाली. जिससे महिला के घर की सारी सामग्री जलकर खाक हो गई. यह घटना बीते मंगलवार की देर रात घटी. मंगलवार की सुबह महसूल विभाग ने घटनास्थल का पंचनामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार अनिता गंगाराम बेलसरे (45, तेलखार) यह महिला सोमवार की रात पिता के घर सोने गई थी. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने महिला के घर में आग लगा दिया. उस भीषण आग में कपडे, घरेलू अन्न सामग्री, अनाज, रोजाना के जरुरत की अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. इतना ही नहीं तो इस आग में घर के तबेले में बंधी दो गाय भी झूलस गई. किसी व्यक्ति ने जलन या बदला लेने की भाव से आग लगाई होगी, ऐसा संदेह किया जा रहा है.