अमरावतीमहाराष्ट्र

दोस्त को बचाने के प्रयास में सैनिक डूबा नदी में

दर्यापुर तहसील के रामतीर्थ की घटना

अमरावती /दि.10– नदी में तैरते समय पानी में डूब रहे दोस्त को बचाने के प्रयास में भारतीय सेना के जवान दर्यापुर तहसील में आनेवाले रामतीर्थ के पास पूर्णा नदी में डूबने की घटना शनिवार 8 फरवरी की शाम घटित हुई. इस जवान का शव रविवार 9 फरवरी को सुबह रेस्क्यू दल ने नदी से बाहर निकाला. मृतक जवान का नाम सासन रामापुर निवासी गोपाल रामदास वानखडे (30) है.
जानकारी के मुताबिक गोपाल वानखडे अपने दोस्त विकास नागोराव सोनोने और विक्की गौतम सोनोने के साथ कुछ काम निमित्त अकोला गए थे. गांव की तरफ वापस लौटते समय विकास सोनोने रामतीर्थ की पूर्णा नदी में तैरने के लिए उतर गया. लेकिन वह पानी में डूबता देख उसे बचाने के लिए गोपाल वानखडे ने नदी में छलांग लगा दी. लेकिन अपने दोस्त को बचाने के चक्कर में वह खुद नदी में डूब गया. विकास सोनोने को अन्य दोस्तों ने नदी से बाहर निकाल लिया और अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती किया. उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. भारतीय सेना का जवान गोपाल वानखडे नदी में डूबा रहने की जानकारी मिलते ही दर्यापुर के तहसीलदार, येवदा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. दूसरी तरफ सांसद बलवंत वानखडे दिल्ली से अमरावती पहुंचते ही उन्हें घटना की जानकारी मिलने पर वें तत्काल घटनास्थल पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर उपजिलाधिकारी से संपर्क कर बचाव दल की सहायता से नदी में डूबे जवान को तत्काल खोज निकालने के आदेश दिए. लेकिन रात हो जाने से अंधेरे में नदी में डूबे जवान को खोजना नामुमकिन रहने से रविवार को सुबह आपदा व्यवस्थापन दल के अधिकारी सुरेंद्र रामेकर अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और केवल 10 मिनट में गोपाल वानखडे का शव नदी से बाहर निकाल लिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा थी. राजस्व व पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां उपस्थित थे. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए दर्यापुर के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. रेस्क्यू दल में सचिन धरमकर, दीपक पाल, दीपक डोरस, विशाल निमकर, गजानन वाडेकर, भूषण वैद्य, दिलीप भिलावेकर, आकाश निमकर, अर्जुन सुंदरडे का समावेश था.

Back to top button