अचलपुर में सैनिक की पत्नी ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट में लिखा- अब तुम मुझसे पहले जैसा प्यार नहीं करते...

अचलपुर /दि.17– तुम अब मुझे पहले जैसा प्यार नहीं करते, इस कारण तुम हमेशा मेरी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना करते हो, इससे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रही हूं. इस आशयका सुसाइड नोट लिखकर एक सैनिक की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. शनिवार को नागपुर के मौदा में यह घटना घटी. आत्महत्या करनेवाली महिला का नाम प्रज्ञा मोहन सदाशिव (25, मौदा, एनटीपीसी कॉलोनी) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक मोहन सदाशिव मूल रूप से अचलपुर तहसील का निवासी है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सिपाही पद पर कार्यरत है, वह अपने मामा की बेटी प्रज्ञा से प्रेम करता था और दोनों शादी करना चाहते थे. उन्होंने अपने परिवारों से इस बारे में चर्चा की और वर्ष 2019 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों असम में रहते थे. करीब छह महीने पहले उनका तबादला मौदा स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत कंपनी (एनटीपीसी) में हुआ था. तब से दोनों मौदा में रह रहे थे. शादी के छह साल बाद भी उनकी कोई संतान नहीं हुई, इसलिए मोहन हमेशा तनाव में रहता था. इस तनाव के चलते वह अपनी पत्नी से शराब के नशे में मारपीट करता था. इसके साथ ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. प्रज्ञा इस संबंध में हमेशा अपने माता-पिता से शिकायत करती थी परंतु हर बार उसके माता पिता उसे समझा-बुझा कर अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने के लिए कहते थे. विगत कई दिनों से मोहन अब प्रज्ञा के चरित्र पर भी संदेह करने लगा था. साथ ही उसे हमेशा कहता था कि तुम्हारे किसी और के साथ प्रेम संबंध हैं. इस बात की शिकायत भी प्रज्ञा ने अपने माता-पिता से की, इस कारण परिवार के सदस्यों ने अनेक बार मोहन को समझा कर विवाद का हल भी निकाला था, परंतु विगत एक सप्ताह से मोहन शराब पीकर पत्नी से मारपीट और गालीगलौच कर रहा था. चरित्र पर संदेह करते हुए मोहन हर दूसरे दिन प्रत्रा से विवाद और झगड़ता था. इसके चलते प्रज्ञा पति द्वारा दिए मानसिक और शारीरित प्रताड़ना से तंग आ गई थी.
* पति को फोन कर की आत्महत्या
अपने पति की परेशानियों से तंग आकर प्रज्ञा ने आत्महत्या करने का अंतिम निर्णय लिया था. शनिवार को मोहन के ड्यूटी पर जाने के बाद उसने एक नोट लिखा,जिसमें कहा गया था कि वह अपने पति मोहन की परेशानियों के कारण आत्महत्या कर रही है. फिर उसने मोहन को फोन कर कहा कि ’मैं अब फांसी लगाकर आत्महत्या कर रही हूं.’ क्योंकि तुम पहले जैसे नहीं रहे. तुम मुझसे प्यार नहीं करते. मोहन ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन प्रज्ञा ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
* आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज
मौदा पुलिस ने इस प्रकरण में मोहन पर पत्नी प्रत्रा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अराध दर्ज किया है. पत्नी के अंतिम संस्कार के पश्चात पुलिस ने पति मोहन को अपनी हिरासत में ले लिया. उसे जल्दी ही गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मौदा पुलिस ने दी है.