अमरावती

हर सेंटर पर 3 लोगों का विशेष दल

10 वीं-12 वीं की एक्जाम कॉपीमुक्त करने का अभियान

अमरावती/ दि. 17-21 फरवरी से शुरू हो रही कक्षा 12 वीं और 2 मार्च से आरंभ हो रही कक्षा 10 वीं की इम्तेहान को नकलमुक्त करने के लिए माध्यमिक शिक्षाबोर्ड अनेक कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत पहली बार प्रत्येक केन्द्र पर 3-3 शासकीय कर्मचारियों का विशेष बैठा पथक तैनात रहेगा. ऐसी जानकारी शिक्षाधिकारी डॉ. सुुचिता पाटेकर ने दी. उन्होंने बताया कि एक्जॉम को सुचारू रूप से करवाने पहलीबार राजस्व महकमे का साथ लिया जा रहा है. अकोला में लगभग 50 हजार विद्यार्थी 207 केन्द्रों पर एक्जाम देंगे.
विभागीय बोर्ड ने 11 परीक्षक नियुक्त किए है. वे सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक दौरा करेंगे. उसी प्रकार 5 उडनदस्ते भी तैयार रहेंगे. शिक्षा सचिव और जिलाधिकारी ने एक्जाम को कॉपीमुक्त वातावरण में करवाने के निर्देश दिए है. उल्लेखनीय है कि अमरावती बोर्ड अंतर्गत सभी 5 जिले अकोला,अमरावती, वाशिम, बुलढाणा मिलाकर लगभग 3 लाख छात्र-छात्राएं एक्जाम के लिए पंजीयन करा चुके है.

Related Articles

Back to top button