अमरावतीमुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार ने सडक पार कर रही महिला को कुचला

महिला की मौके पर ही मौत, कार में सवार दम्पति मौके से फरार

* बडनेरा के जयस्तंभ चौक की घटना
अमरावती/दि.15 – नई बस्ती बडनेरा के जयस्तंभ चौक पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कार ने सडक पार कर रही एक वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मारने के साथ ही बुरी तरह से कुचल दिया. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार में सवार दम्पति अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जयस्तंभ चौक पर एक बुजुर्ग महिला पैदल चलते हुए रास्ता पार कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही आर्टिका कार क्रमांक एमएच-12/टीवाय-0097 के चालक ने लापरवाहीपूर्ण ढंग से अपना वाहन चलाते हुए उक्त महिला को टक्कर मार दी और वह महिला कार के नीचले हिस्से में फंस गई. जिसके बाद कार रोकने की बजाय कार चालक उक्त महिला को कार के नीचे घसीटते हुए अपना वाहन लेकर आगे बढता रहा. यह नजारा देखकर जब लोगों ने शोरगुल करने के साथ ही उक्त कार का पीछा करना शुरु किया, तब तक उक्त महिला कार के नीचे हिस्से से छिटककर नीचे गिर पडी थी और उसके उपर से कार का पहिया होकर गुजरा. जिससे वह कार के नीचे कुचली गई और बुरी तरह से घायल हो जाने के चलते उसकी मौत हो चुकी थी. इस समय कार में सवार महिला व पुरुष अपने वाहन सहित मौके से भाग निकले. जिनकी बडनेरा पुलिस द्वारा वाहन क्रमांक के आधार पर तलाश करनी शुरु कर दी गई है. वहीं पुलिस ने मौके का पंचनामा करते हुए उक्त बुजुर्ग महिला की लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया. साथ ही मृतक महिला की शिनाख्त करने का काम शुरु कर दिया गया है.

Back to top button