‘अलबेला सावन’ प्रदर्शनी को महिलाओं ने दिया उत्स्फुर्त प्रतिसाद
रक्षाबंधन त्यौहार की महिलाओं ने की जमकर खरीदी
* अग्रवाल सखी मंच का आयोजन
अमरावती/दि.11 –अग्रवाल सखी मंच द्बारा कोरोना महामारी के पश्चात पहलीबार दो दिवसीय ‘अलबेला सावन’ प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में किया गया था. जिसमें रविवार को दूसरे दिन भी महिलाओं ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. प्रदर्शनी में गीता पनपालिया, अभिलाषा अग्रवाल, नीना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, राजोल धारानी, पंखुडी दीवान, नितीषा केडिया, सोनी हैदराबाद वाली, अदिती केडिया, प्रीति अग्रवाल, मोनिका राठी, कल्पना झंवर, आकांक्षा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, शिल्पा जयस्वाल, सीमा गट्टानी, संजोग करवा, सीमा भुतडा, गुंजन शर्मा, पायल केडिया, पूजा सारडा, संगीता राठी, नीलम लोहिया, वर्धमान ज्वेलरी, विजया लक्ष्मी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निधि चौधरी, कीर्ति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ज्योति शेलके द्बारा 32 स्टॉल लगाये गये है.
इन स्टॉलों में ज्वेलरी, कपडे, राखी, सजावट की वस्तुएं, साडी, फुड स्टॉल, भगवान की पोशाक, चप्पल, हैंड बैग, तोरण, हैंड मेड रंगोली के साथ विविध स्टॉलों का समावेश है. शहर के अलावा हैदराबाद, नागपुर, जालना, अकोला, पुलगांव की सखियों द्बारा भी यहां स्टॉल लगाये गये है. आगामी सावन, रक्षाबंधन व तीज के त्यौहार को देखते हुए सखी मंच द्बारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसका महिलाओं ने लाभ उठाया और रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए जमकर खरीदी कर प्रदर्शनी को उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया. दो दिवसीय प्रदर्शनी में स्थानीय व बाहर गांव से आनेवाली सखियों को अच्छी खांसी आमदनी प्राप्त हुई. प्रदर्शनी को सफल बनाने अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, सचिव राधिका गोयनका, कोषाध्यक्षा ममता अग्रवाल तथा पीआरओ योगिता भरतीया ने अथक प्रयास किए.