अमरावती

युवा स्वाभिमान पार्टी के जनकल्याण शिबिर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

हजारों नागरिकों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.27 – विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत राणा के निर्देशानुसार युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा महाभव्य जनकल्याण शिबिर का आयोजन प्रा. अजय मोरय्या व पूर्व मिनी महापौर जयरी मोरय्या के मागदर्शन में किया गया था. शिबिर में नि:शुल्क आंखों की जांच, जरुरतमंदों को चष्मा वितरण, आरटीओ लर्निंग लाईसेंस कैम्प, विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र, रेशन कार्ड वितरण, आधार कार्ड, मतदान कार्ड आदि का वितरण किया गया.
शिबिर में विविध स्टॉल लगाये गये. जिसका हजारों नागरिकों ने लाभ लिया. शिबिर का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा के हस्ते किया गया. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलकंठ कात्रे, राष्ट्रीय सचिव जयंतराव वानखडे, नगरसेविका सुमिती ढोके, शिक्षण सभापति आशीष गावंडे, युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जितु दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, पूर्व नगर सेवक बल्लु जवेरी, प्रकाश शिरभाते, सुधा तिवारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, मैं आखिरी छोर तक के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा कटिबद्ध हूं, घरकुल तथा पीआर कार्ड से कोई भी विमुख नहीं रहना चाहिए. इसके लिए मैं हमेशा प्रयास करुंगी. वहीं विधायक राणा ने कहा कि, जनसेवा ही ईश्वरी सेवा है. लगातार 365 दिनों तक युवा स्वाभिमान पार्टी जनसेवा में तत्पर रहती है. कोरोना नियमों का पालन करते हुए अनुशासन बद्ध तरीके से शिबिर का नियोजन किया गया था. जिसमें हजारों नागरिकों ने सहभाग लिया. एक ही छत के नीचे नागरिकों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क प्राप्त होने पर नागरिकों ने आयोजकों का आभार प्रगट किया.

Related Articles

Back to top button