अमरावती

लगातार बढ रहा कोरोना मौतों का सिलसिला

नौ दिनों में २९ की जान गयी

अमरावती/दि.१० – इस समय यद्यपि अगस्त व सितंबर माह की तुलना में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है और संक्रमितों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान कोरोना संक्रमितों की मौतों का ग्राफ बढ रहा है. १ से ९ अक्तूबर के दौरान जिले में ९ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
उल्लेखनीय है कि, जिले में जुलाई महिने से कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकडनी शुरू की थी और अगस्त व सितंबर माह के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ. सितंबर माह में कोरोना के चलते होनेवाले मौतों की दर दो प्रतिशत थी. वहीं जारी अक्तूबर माह के पहले नौ दिन में यह औसत २.१ प्रतिशत है. कोरोना संंक्रमितों की लगातार हो रही मौतें प्रशासन के लिए चिंता का विषय है और इसे रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विविध स्तर पर उपाययोजना चलायी जा रही है. कोविड केयर सेंटर, कोविड अस्पताल, कोविड हेल्थ सेंटर जैसे स्थानों पर ऑक्सिजन बेड की संख्या हाल ही में बढायी गयी है. अक्तूबर माह में टेस्टिंग की संख्या कम हुई है और मरीजों की संख्या भी कम हुई है, लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामले बढ गये है. शुक्रवार तक जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दम तोडनेवाले लोगोें की संख्या ३२४ पर जा चुकी थी.

मृत्यु का बढता ग्राफ

  • ०७ – अप्रैल
  • ११ – मई
  • १२ – जून
  • ६२ – जुलाई
  • ६४- अगस्त
  • १३१ – सितंबर

अगस्त व सितंबर यह दो महिने कोरोना संक्रमितों के लिए काफी खतरनाक साबित हुए. वहीं १ से ९ अक्तूबर के दौरान २९ कोरोना संक्रमितों ने दम तोडा. इस मृत्युदर को देखते हुए कहा जा सकता है कि, सितंबर माह की तुलना में अक्तूबर में मृत्यु दर लगातार बढ रहा है.

  •  – २८७ मरीजों की अप्रैल से सितंबर के दौरान मौत.
  • – १ अक्तूबर तक २९३ ने दम तोडा.
  • – ३० सितंबर तक २८७ लोगों की मौत हुई, अप्रैल से सितंबर के दौरान कोरोना की वजह से मौतों की संख्या बढती गयी.
  • – १२७ मरीज अगस्त तक मृत हुये.
  • – १६० मरीजों की सितंबर माह में जान गयी.
  • – ३९ संक्रमितों ने १ अक्तूबर से ९ अक्तूबर तक नौ दिनों में दम तोडा.

शहरी क्षेत्रों में अधिक मौते

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से ३२६ लोगों की मौत हुई है. अप्रैल माह में ७ लोगों की जान गयी थी. कोरोना की वजह से ४ अप्रैल को अमरावती में पहली बार किसी मरीज की मौत हुई थी. इसके पश्चात संक्रमितों के मौतों के मामले लगातार बढते गये.

 संक्रमितों की संख्या (२५ सितंबर तक)

  • ३३ – अप्रैल
  • १७५ – मई
  • ३४५ – जून
  • १६११ – जुलाई
  • ३८९२ – अगस्त
  • ५२६७ – सितंबर

Related Articles

Back to top button