अमरावती

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिछाया जायेगा सडकों का मजबुत जाल

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.28 – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों के विकास हेतु बडे पैमाने पर निधी उपलब्ध करायी गई है. जिससे कई विकास कामों को गति मिली है. साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन सडकों का जाल बिछाते हुए विकास कामों को गतिमान किया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया.
गत रोज पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों पीएम ग्राम सडक योजना अंतर्गत अमरावती जिले हेतु मिले 18 करोड 23 लाख रूपयों की निधी से किये जानेवाले विभिन्न विकास कामों का भुमिपूजन किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रही थी. उन्होंने कहा कि, पीआई इंडेक्स के अनुसार जिन रास्तों के लिए निधी की आवश्यकता थी, उनकी दुरूस्ती व निर्माण के कार्य मंजुर करवाये गये है. साथ ही जिले में जगह-जगह पर रास्तों के निर्माण व दुरूस्ती के काम शुरू किये गये है, ताकि सडक यातायात के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हो. इसके साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जलसंवर्धन के कामों को भी प्राथमिकता देते हुए बांधों के निर्माण हेतु अधिक से अधिक क्षेत्र को सिंचाई लाभ होने की दृष्टि से जगह का चयन व नियोजन करने की बात कही.

Related Articles

Back to top button