अमरावतीमहाराष्ट्र

‘नेट’ की परीक्षा में विद्यार्थी धोती पहनकर पहुंचा

परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों फ्रिस्किंग व बायोमेट्रिक जांच

अमरावती /दि. 29– एनटीए की तरफ से ली गई नेट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश देने के पूर्व विद्यार्थियों को कडी जांच का सामना करना पडता है. विद्यार्थियों की फ्रिस्किंग व बायोमेट्रिक जांच की जाती है. साथ ही विद्यार्थियों के कमर का पट्टा भी बाहर रखना पडता है. इस कडी जांच के कारण सोमवार को संपन्न हुई नेट की परीक्षा के दौरान शहर के एक केंद्र पर एक विद्यार्थी धोती पहनकर पहुंचा. केंद्र पर धोती पहनकर आया यह विद्यार्थी सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यार्थी का नाम आकाश वाडेकर है.
ज्युनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्राध्यापक, पीएचडी के लिए प्रवेश और सहायक प्राध्यापक पद के लिए नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा शुक्रवार को संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलने के लिए विद्यार्थियों की फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच की जाती है. इस अवसर पर विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रीक गैजेट सहित कमर का पट्टा, वाहन की चाबी भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखनी पडती है. इस कारण इस कडी जांच के दौरान कोई भी समस्या न आने के लिए आकाश वाडेकर धोती पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. केंद्र पर धोती पहने आकाश ने सभी का ध्यान केंद्रीत कर लिया था.

* समस्या निर्माण न होने पहनी धोती
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने के लिए फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच का सामना करना पडता है. इस अवसर पर कमर पर पट्टा अथवा वॉलेट रहा तथा वाहन की चाबी भी रही तो उसे बाहर निकालकर रखना पडता है. इस कारण जांच के दौरान कोई भी समस्या निर्माण न होने धोती पहनकर ही परीक्षा देने पहुंचा.
– आकाश वाडेकर, विद्यार्थी.

Back to top button