अमरावतीमहाराष्ट्र

पिंपलखुटा के छात्रावास में छात्र ने की खुदकुशी

धामणगांव रेलवे/दि.19 – धामणगांव तहसील के पिंपलखुटा ग्राम के संत श्री शंकर महाराज कृषि विज्ञान कॉलेज में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र का नाम सुशील गजानन पर्वतकर (17) है. मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर निवासी सुशील पर्वतकर नामक छात्र धामणगांव रेलवे तहसील के पिंपलखुटा ग्राम के कृषि विज्ञान महाविद्यालय में बीएससी कृषि का प्रथम वर्ष का छात्र था. शुक्रवार 18 अक्तूबर को पेपर रहने से सुशील ने गुरुवार को पूरी रात छात्रावास के सी-6 कमरे में दोस्त के साथ अभ्यास किया. सुबह 5.30 बजे सभी छात्र सोने के लिए जा रहे थे तब सुशील ने दो छात्रों से अभ्यास बाबत चर्चा की. पश्चात सुबह 9.30 बजे के दौरान छात्रवास के सार्वजनिक स्नान गृह के वेंटीलेटर पर लगी रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

* पुलिस जांच जारी
पिंपलखुटा की घटना में प्राथमिक दृष्टि से खुदकुशी रहने की बात ही दिखाई दे रही है. मृतक छात्र पर अभ्यास का तनाव था ऐसा परिवार के सदस्यों ने कहा है. फिर भी मामले की जांच जारी है.
– गौतम इंगले, थानेदार, मंगरुल दस्तगीर.

Back to top button