बी.एस. पाटिल महाविद्यालय की छात्रा हर्षाली चैनानी का सुयश
एम. कॉम. की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
परतवाडा प्रतिनिधि/दि.13 – भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्बारा संचालित बी.एस. पाटिल महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की छात्रा हर्षाली चैनानी ने हर साल की तरह इस साल भी संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की एम कॉम की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यापीठ के नियम अनुसार वह गोल्ड मेडल की हकदार है. यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
हर्षाली आनंद चैनानी की सफलता पर संस्था अध्यक्ष प्रा. रमेशराव बिजवे, यदुराज मेटकर व सदस्यों ने अभिनंदन किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.ए. उमेकर तथा प्राध्यापकों ने भी हर्षाली चैनानी का स्वागत कर उसे शुभकामनाएं दी. हर्षाली को एम कॉम के समन्वयक प्रा. डॉ. नंदू भोडगे, प्रा. अशोक ढोके, विभाग प्रमुख प्रा. विशाखा पाटिल, प्रा. अपेक्षा दुबे, प्रा. पूनम भिंगारे,प्रा. हर्षाली वांगे, प्रा. भेंडे ने मार्गदर्शन किया था.