अमरावती

कक्षा आठवीं में पढनेवाले छात्र प्रथमेश ने लिखी किताब

एमेजोन पर करायी गई है उपलब्ध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – स्थानीय साईनगर निवासी व स्कूल ऑफ स्कॉलर्स स्कूल के कक्षा 8वीं के छात्र प्रथमेश शिरभाते 10 साल की उम्र में ही थहरीं डहश ऊेशी नाम का किताब लिखकर प्रकाशित किया है. इस उल्लेखनीय कार्य के चलते सभी ओर उसका अभिनंदन किया जा रहा है.
बता दें कि प्रथमेश संतोषराव शिरभाते 10 वर्ष की आयु में ही किताब लिखने की शुरुआत की. उसका पहला किताब विज्ञान भाग एक है. उसने उक्त किताब स्कूल के सभी शिक्षकों को दिखाया. यह किताब शिक्षकों को बेहद पसंद आया और उन्होंने किताब स्कूल के ग्रंथालय में ही रखने के लिए कहा. शिक्षकों से मिली वाहवा से प्रेरणा लेकर उसकी लिखान यात्रा शुरु हुई. हाल ही में प्रथमेश ने 11 दिसंबर 2020 को What She Does नाम का किताब लिखा और यह किताब नोशल प्रेस व्दारा प्रकाशित किया है इतना ही नहीं तो यह किताब अ‍ॅमेझॉन पर भी उपलब्ध करायी गई है. इस किताब के माध्यम से स्त्री शक्ति को प्रज्वलित करने का प्रयास प्रथमेश ने किया है. यह किताब लिखते वक्त प्रथमेश को बेहत कठिनाईयों का सामना करना पडा, लेकिन प्रथमेश के मित्र, शिक्षक तथा पालकों ने उसे काफी मदद कर उसे मार्गदर्शन किया. जिसकी वजह से प्रथमेश को किताब लिखने में सफलता प्राप्त हुई. इस सफलता से प्रथमेश काफी खुष है और अपनी सफलता का श्रेय उसने पालक, शिक्षक तथा मित्र परिवारों को दिया है. प्रथमेश ने बताया कि यह किताब की जानकारी स्कूली विद्यार्थियों के लिए काफी उपयुक्त साबित होगी.

Related Articles

Back to top button