अमरावतीमहाराष्ट्र

स्टंटबाजी करनेवाले युवक की बोर नदी बांध में डूबकर मौत

दूसरे दिन शहर बाहर निकालने में रेस्क्यू दल को सफलता

* मृतक अमरावती शहर के विलास नगर का रहनेवाला
अमरावती/दि.24– स्टंटबाजी कर रहे एक नाबालिग युवक की पानी में डूबकर मृत्यु होने की घटना शनिवार 22 जून को समीप के वालकी बांध में घटित हुई. मृतक का नाम विलास नगर गल्ली नं. 6 निवासी आर्यन धनराज बनसोड (16) है. आर्यन अपने दो दोस्तो के साथ शनिवार की शाम दुपहिया वाहन से घुमने गया था. आर्यन के दोनो दोस्तो को तैरना आता नहीं था इस कारण वह बाहर ही खडे थे. लेकिन तैरना आने के बावजूद आर्यन बांध में स्टंटबाजी करने लगा. इस कारण उसकी डूबने से मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम 5 बजे के दौरान आर्यन व उसके दो दोस्त दुपहिया वाहन से वालकी के बांध पर घुमने गए. बांध का पानी देकर आर्यन को तैरने की इच्छा हुई और वह पानी में कूद पडा. उसके दो दोस्तो को तैरना न आने से वे तट पर ही खडे रहकर आर्यन को तैरते देख रहे थे. तैरते समय आर्यन तट पर ही आता था और उंचाई से पानी में कूद रहा था. ऐसे में एक छलांग लगाने के बाद वह काफी समय तक बाहर न आने से तट पर स्थित उसके दो दोस्त भयभीत हो गए. उन्होंने चीखते हुए आर्यन को आवाज देना शुरु किया. लेकिन कोई प्रतिसाद न मिलने पर दोनों युवक मुख्य मार्ग की तरफ दौड पडे. बीच में मिले दो-तीन लोगों को उन युवको ने घटना की जानकारी दी. तत्काल डायल 112 पर कॉल किया. जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस, जिलाधिकारी कार्यालय के रेस्क्यू दल के सचिन हरमकर, दीपक पाल, दीपक डोरस, गजानन वाडेकर, विशाल निमकर, दिलीप भिलावेकर, अर्जून सुंदरडे, गणेश जाधव, प्रियांशू तायवाडे तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. रेस्क्यू दल ने तत्काल बांध में आर्यन खोज शुरु कर दी. लेकिन रात होने से अंधेरे में परेशानी होने के कारण रेस्क्यू दल ने रविवार 23 जून को सुबह आर्यन का शव बाहर निकाला. नांदगांव पेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button