अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यानिकेतन स्कूल में सफल रहा स्वास्थ्य जांच शिविर

डॉ. प्रज्ञा बनसोड ने की 233 बालकों की जांच

* महिला दिन की पूर्व संध्या पर आयोजन
अमरावती/दि.8-जनकल्याण सेवा संस्था द्वारा संचालित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल की ओर से रामनगर के विद्यानिकेतन शाला में कक्षा 1 ली से कक्षा 1 से कक्षा 7 वीं छात्रों के लिए महिला दिन की पूर्व संध्या को नि:शुल्क आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. बालरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा बनसोड ने दो दिन तक शिविर लेकर 233 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका विद्या देशमुख-उमाले, उप मुख्याध्यापिका आरती देशपांडे, व सभी शिक्षकों की उपस्थिति रहीं. शिविर के आरंभ में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा बनसोड का और हॉस्पिटल टीम का स्वागत किया गया.
शिविर के लिए हॉस्पिटल की डॉ. योगिता बांबल, डॉ. प्रतीक्षा पोवाते, सिस्टर अलिशा वाघमारे, वैष्णवी राउत, नम्रता गजभिये, संजीवनी महल्ले, सागर घुदृसे, अनिकेत अकोटकर, आकाश काले, अभय भेंगले, दिव्या नागपुरकर, प्रेरणा नंदापुरे, अनिला कुलकर्णी और स्कूल की मुख्याध्यापिका विद्या देशमुख उमाले, आरती देशपांडे, ज्योति जांभले, शीतल सोलंके, शीतल पुरी, योगिनी घोटकर, स्वाति गायकवाड, शीतल बोरकर, स्मिता कुलकर्णी, दिशा पांडे, दीपाली कुलकर्णी, विद्या जगताप, प्राची झोडगे, रुशाली देशमुख, प्रीति बडगे, श्रीनिवास मोहोड, वंदना घुरडे, माया बोरकर, पूजा गवई, पद्मा लाडे ने प्रयास किए.
* आरती देशपांडे हॉस्पिटल को दी निधि
विद्यानिकेतन स्कूल की उपमुख्याध्यापिका आरती दीपक देशपांडे ने डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल को 11,001 रुपए निधि प्रदान की तथा स्कूल की तरफ से 2001 रुपए भेंट स्वरूप दिए गए. निधि प्रदान करने पर संस्था अध्यक्ष अजय श्रॉफ, सचिव गोविंद जोग, हॉस्पिटल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर ने आभार माना.

Back to top button