कोविड महामारी में नौकरी गंवाने वालों को रोजगार देने के लिए सपोर्ट सेंटर बनाए जा रहा है
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर की जानकारी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – कोरोना काल में नौकरी गंवाने वाले युवाओं को फिर से रोजगार दिलवाने के लिए महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से सपोर्ट सेेंटर बनाए जा रहे है. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमति ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने दी. वे नांदुरा बु. में सडक कांक्रीटिकरण, चौक सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्यो के भूमिपूजन अवसर पर बोल रही थी. इस समय उपविभागीय अधिकारी रंजीत भोसले, तहसीलदार संतोष काकडे, पुलिस निर्रीक्षक आसाराम चोरमले सहित अन्य मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में घोषित किए गए लॉकडाउन में अनेक उद्योग व व्यवसायों पर सीमाएं आयी. अनेकों के रोजगार छिन जाने से उनको गांव लौटना पडा. इन व्यक्तियों को पुन: रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से सपोर्ट सेंटरर्स स्थापित किए जा रहे है. बेरोजगारों को मार्गदर्शन,समुपदेशन, कुशलता प्रशिक्षण सहित उद्योग में उपलब्ध रहने वाले रोजगार के मौके उपलब्ध कराए जाएगें इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का भी उपयोग किया जाएगा. नांदगांवपेठ एमआयडीसी में अधिकाधिक उद्योग आने से स्थानीय स्तर पर बडे पैमाने में रोजगार निर्मिती के लिए प्रयास करने की जानकारी पालकमंत्री ठाकुर ने दी. पालकमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए मैं समृद्ध तो गांव समृद्ध यह योजना शुरु की गई है. इस योजना में मृदु संधारण, शैक्षणिक विकास, सेंद्रिय खेती जैसे अनेक उपक्रम समाविष्ठ किए गए है. केवल मौलिक सुविधाओं के ही काम नहीं बल्कि विविध योजनाओं से नागरिकों का जीवन स्तर बढाने के यह अभियान शुरु किया गया है. इस मुहिम में अधिकाधिक नागरिकों से शामिल होने का आहवान किया गया है. इस समय पालकमंत्री ने स्थानिय नागरिकों के साथ संवाद साधकर उनकी दिक्कतों को समझते हुए निराकरण करने का आदेश प्रशासन को दिया.