अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पथ्रोट में शिक्षक ने की छात्रा के साथ छेडखानी

एक सप्ताह पहले की घटना, अब गरमाया मामला

* संतप्त ग्रामीणों ने शिक्षक की कार फोड डाली
* घबराए शिक्षक ने खुद को किया शाला के कमरे में बंद
* कडे पुलिस बंदोबस्त में शिक्षक को निकाला गया सुरक्षित
* आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज
अमरावती/पथ्रोट /दि. 4- एक निजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित शाला में एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा असभ्य बर्ताव किए जाने के चलते संतप्त गांववासियों ने शाला में पहुंचकर शिक्षक की कार के साथ जमकर तोडफोड की. जिससे घबराए शिक्षक ने अपनी जान बचाने हेतु खुद को शाला के एक कमरे में बंद कर लिया. पश्चात इसकी जानकारी मिलने पर पथ्रोट पुलिस के दल ने शाम 7.30 बजे कडे बंदोबस्त के बीच उक्त शिक्षक को शाला के कमरे से निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ की. साथ ही छेडछाड व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक को पथ्रोट पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया. वहीं इस दौरान पथ्रोट पुलिस थाने में संतप्त नागरिकों का जबरदस्त हुजूम उमड पडा था और भीड में शामिल लोगों द्वारा आरोपी शिक्षक को अपने हवाले किए जाने की मांग की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक अचलपुर तहसील के पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिंदी गांव स्थित एक निजी शिक्षा संस्था की शाला में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ असभ्य बर्ताव किया. जिसकी जानकारी उक्त छात्रा ने अपने अभिभावकों को दी. जिसका पता चलते ही छात्रा के अभिभावकों से संतप्त नागरिकों ने शाला का घेराव कर डाला. जिससे घबराए शिक्षक ने खुद को शाला के एक कमरे में बंद कर लिया. इससे और अधिक संतप्त होकर छात्रा के परिजनों व परिचितों ने शाला के प्रांगण में खडी शिक्षक की कार को पलटाने के साथ ही उसके कांच फोड दिए. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पथ्रोट पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और उसके शिक्षक को संतप्त लोगों की भीड से बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इस समय संबंधित शिक्षक को अपने ताबे में दिए जाने की मांग को लेकर संतप्त नागरिकों ने पथ्रोट पुलिस थाने का भी घेराव किया.

* एक सप्ताह पहले की थी छात्रा से छेडखानी
जानकारी के मुताबिक संबंधित शिक्षक ने करीब एक सप्ताह पहले उक्त छात्रा के साथ छेडखानी की थी. उस दौरान शाला के मुख्याध्यापक अवकाश पर थे. जिनके वापिस लौटने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने शाला में पहुंचकर सवाल-जवाब किया और मुख्याध्यापक सहित संबधित शिक्षक की ओर से कोई समाधानकारक जवाब नहीं मिलने के चलते सभी लोग भडक गए. जिन्होंने संबंधित शिक्षक की कार के साथ तोडफोड भी कर डाली.

Back to top button