अमरावती

20 छात्रों का दल इसरो का अध्ययन करने रवाना

बन्सल क्लासेस का आयोजन

अमरावती/दि.1 – बन्सल क्लासेस की अमरावती शाखा द्बारा विदर्भ बेस्ट बे्रन कॉन्टेस्ट 2021-22 स्पर्धा का आयोजन किया था. इस स्पर्धा में विदर्भ के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से 20 छात्रों का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद के शैक्षणिक अध्ययन यात्रा के लिए किया गया है. इस अध्ययन यात्रा के लिए चयनित 20 छात्रों का दल अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया है. इस अध्ययन यात्रा में छात्रों का दल विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर, गुजरात सायंस सिटी व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भेट देगा.
इसरो के दौरे पर गये 20 छात्रों ने विभिन्न स्कूलों के छात्रों का समावेश है. इन छात्रों का बन्सल क्लासेस के उमेश आगलावे ने अभिनंदन कर छात्रों की प्रतिभा को बढाने के लिए बन्सल क्लासेस सदैव अग्रेसर रहने की बात कहीं. विदर्भ बेस्ट ब्रेन कॉन्टेस्ट के सभी विजयी स्पर्धकों का अभिनंदन कर 20 छात्रों के दल को इसरो अध्ययन यात्रा की शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button