अमरावती

कल से तीन दिवसीय राज्यस्तरीय भक्त सम्मेलन

बडनेरा गजानन महाराज मंदिर, विजय ग्रंथ पारायण सेवा समिति व भक्त परिवार का कार्यक्रम

बायपास रोड गानुवाडी के मैदान में भव्य-दिव्य धर्ममय उपक्रम
अमरावती- दि.31  श्री संत गजानन महाराज के भक्तों का पांचवा राज्य स्तरीय भक्त सम्मेलन कल 1 से 3 नवंबर तक आयोजित किया गया है. एमआईडीसी पुराना बायपास रोड स्थित गानुवाडी परिसर के विशाल मैदान में कार्यक्रम रखा गया है. जिसके तहत विभिन्न धर्ममय कार्यक्रम, प्रवचन, गजानन विजय ग्रंथ पर आधारित प्रश्नोत्तर, चर्चा जेैसे कार्यक्रम लिये जा रहे है. इस कार्यक्रम का आनंदधन अध्यात्मिक बहुउद्देशीय सेवा संस्था, अमरावती- बडनेरा के सभी गजानन महाराज मंदिर, श्री गजानन विजय ग्रंथ, पारायण सेवा समिति व गजानन भक्त परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है, ऐसी जानकारी कार्यक्रम स्थल पर आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजकों व्दारा दी गई.
पत्रकार परिषद में अध्यक्ष अस्मिता केवले, कोषाध्यक्ष राजू पांडे, सचिव जयंत नांदेडकर, संध्या नांदेडकर, विवेक गावंडे, अंबादास बनारसे, प्रमोद कराडे, मंगला देशमुख, संजय डाफ, लिलाधर मोर, अजित गानु, डॉ. राजेंद्र तायडे, मंगेश खोंड, प्रशांत वानखडे, विंचुरकर, मनोहर सातव आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, कल 1 नवंबर की सुबह 8 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. मंच पर श्री की विधिवत पूजा कर श्री की भुपाली-काकडा-आह्वान-प्रार्थना, जगदंबा व एकवीरा माता की प्रार्थना, आईगिरी नंदिनी, सनई-चौघडा-तुतारी वाद्य से की जाएगी. सुबह 10 बजे प. पू. जितेंद्रनाथ महाराज के हस्ते उद्घाटन होगा. इस समय प. पू. सचिनदेव महाराज का प्रवचन होगा. साथ ही अकोला के सुनील देशपांडे मार्गदर्शन करेंगे. दूसरे पायदान में दोपहर 3 से 4 बजे तक आध्यात्मिक की पहचान हो, इस विषय पर प. पू. सचिनदेव महाराज प्रवचन देंगे. दोपहर 4 बजे से देवदर्शन विषय पर गितेश कुलकर्णी अपने विचार रखेंगे. शाम 5 बजे बुलढाणा के प्रा. अभिजित देशमुख का वारकरी कीर्तन अपने साथियों के साथ प्रस्तुत करेंगे. शाम 6.30 बजे डॉ. गजानन हासनिस व्दारा प्रवचन होगा. दूसरे दिन श्री का विधिवत पूजन के बाद मंत्र विज्ञान विषय पर सुहास गुधाटे अपने विचार रखेंगे. सुनील देशपांडे संचालन करेंगे.
दुसरा पायदान दोपहर 3 बजे से शुरु होगा. दोपहर 4.40 बजे गुरुमाउली का नामस्मरण विषय पर अभयदादा खेर मार्गदर्शन करेंगे. धर्मो रक्षती रक्षित: विषय पर प. पू. सु. ग. शेवडे प्रबोधन करेंगे. शाम के वक्त डॉ. राजेश उमाले, अनघा शुक्ला और उनकी टीम श्री गजानन भक्तिगीत संध्या प्रस्तुत करेंगे. तीसरे दिन का पहला पायदान सुबह 8 बजे विधिवत पूजन के साथ शुरु होगा. सुबह 9.30 बजे श्री गजानन विजयग्रंथ पर आधार प्रश्नोत्तर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है. 1 व 2 नवंबर का लिखित निकालकर वक्त पर प्रश्न पुछे गए और उसपर समाधानकारक उत्तर सुनील देशपांडे देंगे. मंच संचालन अस्मिता केवले व प. पू. सद्गुरुदास महाराज करेेगी. प्रवचन का विषय होगा श्री गजानन की अद्भूत लिला जैसे विभिन्न कार्यक्रम रखे गए है. इसका सभी गजानन भक्त बडी संख्या ले, ऐसा आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया हैं.

Related Articles

Back to top button