अमरावती

तीन दिवसीय योग नृत्य शिविर हुआ

गोपाल मुंधडा ने दिये टिप्स

रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी, सीए एसो., हव्याप्र मंडल का उपक्रम
अमरावती-दि. 22 रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अम्बानगरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसो. तथा हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में योगनृत्य परिवार चंद्रपुर द्वारा हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के विशाल प्रांगण में तीन दिवसीय योगनृत्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसे अंबानगरी वासियों का भरपूर प्रतिसाद मिला. शहरावासियों ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थिति दर्ज कर सोमवार को भी योग के जादुई टिप्स सीखे, चंद्रपुर के गोपाल मुंधड़ा की उपस्थिति में हुए इस योगनृत्य शिविर को निरंतर जारी रखने की मांग उपस्थितों ने की.
त्रिदिवसीय नृत्य योगा शिविर में पहले दिन शहरवासियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद देखने को मिला. हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की माधुरी चेंडके के हाथों दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिविधान से उद्घाटन किया गया. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी, योगनृत्य के जनक गोपाल मुंधड़ा, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन जाजू, अंबा नगरी के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश मेठी, तुषार गुप्ता, राजेश मित्तल, महेश वर्मा, उदय कालमेघ, आशीष वाकोडे आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे. योगनृत्य के हर गाने पर झूमते हुए अंबानगरीवासियों ने चंद्रपुर से आए योगनृत्य परिवार के 40 सदस्यों के साथ आधुनिक योगनृत्य सीखा. बता दें कि, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी के वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने मात्र दो माह को कार्यकाल पूर्ण किया है. किंतु उनके कार्यकाल में अब तक 27 से अधिक छोटे-बड़े प्रोजेक्ट पूर्ण हुए है. हव्याघ्र मंडल में आयोजित तीन दिवसीय योगनृत्य शिविर रोटरी अमरावती अंबानगरी के वर्तमान अध्यक्ष का सबसे बड़ा उपक्रम रहा है. जिसकी सफलता का श्रेय अध्यक्ष के साथ उनकी पूरी टीम को दिया जा रहा है. विशेष यह कि, इस शिविर को मिली सफलता के चलते आगामी समय में जिले में योगनृत्य परिवार की स्थापना कर उनकी विविध क्षेत्र में शाखा स्थापना की जिम्मेदारी नंदकिशोर राठी को सौंपी है. जिसकी सोमवार को शिविर के समापन समारोह में घोषणा की गई.
योगनृत्य शिविर के माध्यम से मधुमेह, ब्लडप्रेशर, डिप्रेशन, अनिद्रा, मोटापा, दमा, जोड़ों का दर्द, मानसिक तनाव, चेहरे पर तेज संबंधी समस्याओं का समाधान होता है. आने वाले समय में योगनृत्य शिविर की संकल्पना यहां साकार होगी, ऐसा विश्वास नंदकिशोर राठी ने व्यक्त किया. विशेष यह कि इस शिविर में ’हर-हर शंभू-शिव शंभू…’ इस गीत पर स्लो मोशन में दिये योगा के टिप्स सभी को अत्याधिक पसंद आये. इसके अलावा गरबा गीतों के साथ फिल्मी गीतों ने योगा करने का मजा दोगुना कर दिया था. कार्यक्रम में सोमवार को रोटरी अम्बानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थितों के आग्रह पर केक भी काटा गया. साथ ही सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं. तीन दिवसीय योग शिविर को सहयोग देने वाले सदस्यों का आयोजकों की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर मणिरत्नम ग्रुप के अशोक सोनी, डॉ. संतोष ठाकरे, अशोक जाजू, कमलकिशोर मालाणी, चंदू सोजतिया, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. पुरुषोत्तम झंवर, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, प्रा. बोडखे, डॉ. सुनील अग्रवाल, प्रा. काले, सचिव राम छूटलानी, चार्टर्ड अकाउंटेंट र एसो. के सचिव सीए मधुर झंवर, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के नरेंद्र खंडेलवाल, प्रकल्प प्रमुख नीलेश परतानी, प्रशांत करवा, सीए आशीष हरकुट, सचिन रौंदलकर, अतुल कोल्हे, सुशील कोटेचा, अमेय वैद्य, सागर खत्री, प्रशांत मोंढे, विनोद बोरसे, दिनेश सरावगी, डॉ. विक्रम वानखडे, विक्रांत जोशी, राधा सावदेकर, भूमिका कोलमकर, सायली वैद्य, संगीता राठी, मनीषा मित्तल ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने परिश्रम किये.

Related Articles

Back to top button