अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नायलॉन के मांजे से तीन वर्षीय बालक का गला कटा

बच्चे की बाल-बाल बची जान

* मोर्शी तहसील के हिवरखेड ग्राम की घटना
हिवरखेड /दि. 25– नायलॉन मांजे से एक तीन वर्षीय बालक का गला कट गया. यह घटना मोर्शी तहसील के हिवरखेड ग्राम में घटित हुई. लेकिन भाग्यवश मासूम बालक इस घटना में बाल-बाल बच गया.
जानकारी के मुताबिक संतरा व्यवसायी कैलाश माकोडे गुरुवार 23 जनवरी को सुबह 10.45 बजे अपनी बेटी को शाला में छोडकर घर आ रहे थे तब प्रवीण भोजने के तबेले के पास एक कटी हुई पतंग का मांजा माकोडे के तीन वर्षीय बेटे रितेश के गले में फंस गया. भाग्यवश उनके वाहन की रफ्तार धीमी रहने से वह मांजा गले में गहराई तक जख्म नहीं कर पाया. इस घटना के कारण कैलाश माकोडे भयभीत हो गए. ऐसी ही एक घटना 14 जनवरी को घटित हुई. विक्की रवींद्र काले नामक हिवरखेड का युवक आर्वी से हिवरखेड आ रहा था तब तलेगांव शामजीपंत के पास हाईवे पर कटी पतंग का धागा गले में फंस गया. लेकिन दुपहिया की रफ्तार धीमी रहने से तथा विक्की ने अपना हाथ सामने कर अपने गले को बचा लिया. उसके हाथ में चोटे आ गई थी, लेकिन वह इस घटना में बाल-बाल बच गया था. नायलॉन मांजे के कारण अनेक लोग घायल और अनेक लोग जख्मी हो रहे है. पालकों द्वारा बच्चों को पतंग उडाने से रोकने का प्रयास करने की मांग कैलाश माकोडे व विक्की काले ने की है.

Back to top button