अमरावती

बडनेरा स्थित मिलचाल में अभ्यासिका केन्द्र उभारा जायेगा

विधायक रवि राणा (Ravi Rana) के कथन

  • सार्वजनिक पंचशील वाचनालय के पदाधिकारियों ने ली रवि राणा की भेट

अमरावती/दि. 15 – बडनेरा स्थित मिलचाल मेंं सार्वजनिक पंचशील वाचनालय के पदाधिकारियों ने बडनेरा के विधायक रवि राणा से मुलाकात कर गरीब, परिश्रमी युवको के लिए स्पर्धा परीक्षा तथा पठन की रूचि निर्माण हो इसके लिए अभ्यासिका केन्द्र उभारने की मांग पदाधिकारी ने विधायक रवि राणा से की. इस समय विधायक रवि राणा ने कहा घोषणा की कि सकरात्मक निर्णय लिया जायेगा व मिलचाल में अभ्यासिका केन्द्र उभारा जायेगा सभी सामान्य परिश्रमी युवको को स्पर्धा परीक्षा के लिए अभ्यासिका केन्द्र उपयोगी रहेगा. ऐसा मनोगत विधायक रवि राणा ने व्यक्त किया. इस समय सार्वजनिक पंचशील वाचनालय के कैलाश बेलेकर, महादेव मेश्राम, प्रदीप डोंगरे, गजानन रामटेके, संजय बोरकर, हरिष गजभिये, सिध्दार्थ बनसोड, संध्या रामटेके, नंदा रामटेके, ममता मेश्राम, स्मिता बनसोड आदि उपस्थित थे.

Back to top button