अमरावती

केडिया नगर में बिजली वाहिणी पर गिरा पेड

सौभाग्य से टली बडी अनहोनी

अमरावती/दि.20 – विगत 3 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर मकान ढहकर पेड उखड गये है. शहर के केडिया नगर से शंकर नगर मार्ग पर भी एक विशाल पेड बिजली के तारों पर गिर पडा. बीच सडक पर यह पेड आडा गिर जाने से दोनों ओर की यातायात बाधित हो गई. गणिमत रही कि, इस हादसे में किसी प्रकार की जीवितहानी नहीं हुई. लेकिन बिजली के तार व पेडों का नुकसान हुआ है. घटना के बाद मनपा और महावितरण ने यह पेड हटाने व बिजली की आपूर्ति सुचारु करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुुरु किये थे.

Back to top button