
* मायके पत्नी को लेने जा रहा था
* अंजनगांव सुर्जी-अकोट मार्ग की घटना
अंजनगांव सुर्जी /दि.27 -तहसील के कारला फाटा के पास बुधवार 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे के दौरान नाशिक से अलाहाबाद की तरफ लाल प्याज लेकर जा रहे ट्रक ने एक दुपहिया सवार को कूचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक युवक अकोला जिले के कटियार गांव का रहने वाला है. वह मायके आयी पत्नी को लेने जा रहा था. तब यह हादसा हुआ. मृतक युवक का नाम विठ्ठल गोपालसिंह दाबेराव (25) है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे के दौरान अंजनगांव सुर्जी से अकोट मार्ग पर ट्रक क्रमांक यूपी-70/एफटी-3951 क्रमांक के प्याज से भरे ट्रक ने एमएच-30/एक्स-1054 क्रमांक की मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. दुपहिया यह ट्रक के पीछे के चक्के में आने से विठ्ठल दाभेराव बुरी तरह कूचला गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. मृतक विठ्ठल दाभेराव का 2 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. पत्नी मायके आने से वह कारला के पास तुरखेड ग्राम अपने ससुराल पत्नी को लेने आया था. वह अंजनगांव सुर्जी की तरफ जा रहा था, तब मुख्य मार्ग के मोड पर कारला रोड और तुरखेड फाटा के सामने ट्रक ने उसे कूचल दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक महेंद्रकुमार यादव (52, सिंहपुर निवासी) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है.