अमरावती

तलेगांव दशासर में रेत से भरा ट्रक पकड़ा

ग्राम धामक में की गई कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रुप से रेत तस्करी का प्रमाण बढ़ गया है. जिस पर नकेल कसते हुए तलेगांव दशासर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.विगत 30 मई को तलेगांव दशासर पुलिस व नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार ने मिलकर धामक परिसर में नाकाबंदी कर ट्रक नं.एमएच 29 बीई 7075 को रोककर तलाशी ली. इस समय ट्रक में 4 ब्रास रेती पायी गई. पुलिस ने रेत व ट्रक सहित 4 लाख 12 हजार का माल जप्त किया. यह कार्रवाई तलेगांव दशासर के थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी संतोष तांगडे, पवन महाजन, वसंता राठौड़, मनीष कांबले ने की.

Back to top button