
अमरावती/दि.24– वाकी रायपुर से पुर्णा नगर मार्ग पर रविवार 23 मार्च को दोपहर 3 बजे के दौरान कुटार लेकर जा रहे ट्रक को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस आग में कुटार सहित ट्रक जलकर राख हो गया. आग लगने का पता चलते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को सडक से उतारकर खेत में जाकर खडा कर दिया और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया. जानकारी मिलते ही आसेगांव पुलिस अचलपुर और अमरावती अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. दो घंटे के अथक प्रयास के बाद इस आग को काबू में किया गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.
जानकारी के मुताबिक आसेगांव थाना क्षेत्र में आने वाले वाकी रायपुर से पूर्णा नगर मार्ग पर दौड रहे ट्रक में अचानक आग लग गई. इस ट्रक में कुटार भरा हुआ था. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. चालक सैफीन खां आवेश खां को जैसे ही ट्रक में आग लगने का पता चला तो उसने ट्रक को सडक से नीचे उतारकर खेत में जाकर उसे खडा कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसेगांव के थानेदार संजय राठोड अपने दल के पास तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. पश्चात अचलपुर और अमरावती का अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. नागरिकों की सहायता से इस आग को काबू में कर लिया गया. लेकिन तब तक ट्रक में भरा कुटार और ट्रक जलकर राख हो गया था. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई. लेकिन ट्रक संचालक का लाखों रुपयों का नुकसान हो गया.