लालखडी में दरगाह के पास खाली किया जा रहा था गौवंश लदा ट्रक
पैर और मुंह बांध ट्रक में ठूंसे थे 27 गौवंश
* पुलिस ने चालक और मालक के विरूध्द दर्ज किया केस
अमरावती/ दि. 19– गौवंश हत्या बंदी कानून के बावजूद अमरावती में बडे प्रमाण में गौवंश लाकर उसकी बेरहमी से कटाई हो रही है. आज तडके ऐसे ही मामले में पुलिस ने 27 गौवंश लदे ट्रक को जब्त किया. ट्रक चालक और मालक के विरूध्द विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया. यह जरूर बताया कि 16 गाय, 10 कावड और 1 गोरा, जब्त किया गया है. ट्रक एम.एच. 31/ सी.क्यू- 817 भी जब्त किया गया. यह कार्रवाई उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक आयुक्त अरूण पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक हनमंत उरूलागोडावार के दल ने किया.
पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर को रात्रि की ड्यूटी दौरान लालखडी चौक की दरगाह के पास ट्रक में अवैध रूप से लाया गया गौवंश रहने की खबर मिली. डीबी पथक और नाइट अधिकारी सहायक निरीक्षक अनंता ठाकरे ने मौके पर जाकर पुष्टि कर ली. फिर रेड की गई. छापे में पुलिस ने गौवंश जब्त किया. जिसे मुंह और पैर रस्सी से कडाई से बांधकर ट्रक में ठूंसा गया था. बचाए गये गौवंश को गौरक्षण संस्था दस्तूर नगर में रखा गया हैं. यह कार्रवाई उपनिरीक्षक गजानन विधाते,हे. कॉ. शिवनाथ आंधले , कास्टेबल आनंद ठाकुर, दिनेश नांदे, इमरान, राहुल, दानिश, मोहन ने की. पुलिस ने ट्रक के चालक और मालक के विरूध्द महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण संशोधन अधिनियम 1995 की धारा 5(अ) (1),5 (ब),8 और प्राणी प्रताडना प्रतिबंध अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), (च) (ज) (झ) के तहत अपराध दर्ज किया है.