अमरावतीमहाराष्ट्र
अवैध रेती से भरे ट्रक ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर
खोलापुर-वाठोडा शुक्लेश्वर मार्ग की घटना
वाठोडा शुक्लेश्वर/दि. 17 – अवैध रेत से लदे एक ट्रक ने मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मिनी ट्रक का भारी नुकसान हुआ और चालक अश्विन जांभे (दारापुर) मामूली घायल हुआ है. खोलापुर-वाठोडा शुक्लेश्वर मार्ग पर यह घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक क्र. एमएच 17-एजी-0039 दारापुर से सोयाबीन लेकर वाठोडा शुक्लेश्वर के नाफेड केंद्र पर जा रहा था. ऐसे में विपरीत दिशा से आ रहे अवैध रेत लदे ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रक रास्ते के किनारे जाकर गिरा. 16 जनवरी को सुबह 7 बजे यह घटना पता चली. इस घटना की जानकारी नागरिकों ने खोलापुर पुलिस थाने में दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.