अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चमडा लदा ट्रक पकडा

ड्राइवर, खलासी को समझपत्र

* नांदगांव टोलनाके पर आधी रात को कार्रवाई
अमरावती/दि.26 –नांदगांव पेठ टोलनाके पर पुलिस ने रविवार आधी रात के बाद बडी कार्रवाई करते हुए चमडा लदा ट्रक जब्त किया है. यह चमडा किस पशु का है, इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हुआ था. माल का सैम्पल पशु अधिकारी ने जांच के लिए कलेक्ट किया है. जिसका प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने पश्चात आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. फिलहाल तो पुलिस ने चमडा लदा ट्रक के चालक और क्लीनर को समझपत्र देकर छोड दिया है.
* बेलोरा से यूपी की ट्रीप
ट्रक में लदा माल बेलोरा से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था. बेलोरा में चमडे का गोदाम रहने की जानकारी फिलहाल बाहर आयी है. पुलिस पूछताछ और पडताल कर रही है. बेलोरा से दूसरे राज्य में चमडा भेजा जा रहा है. यही अपने आप में बडा मसला बताया जा रहा.

Back to top button