तलेगांव दशासर/दि.10– देवगांव से तलेगांव दशासर की ओर आनेवाले मार्ग पर तहसीलदार अभय घोरपडे के मार्गदर्शन में गौण खनिज पथक ने एक क्षमता से अधिक रेत से भरे ट्रक को पकडकर कार्रवाई की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत से भरा एम.एच. 43 बी जी-0533 क्रमांक का 14 पहिये वाला ट्रक गौण खनिज पथक को तलेगांव दशासर मार्ग पर दिखाई दिया. तब उन्होंने उस ट्रक को रोका और ट्रक चालक धीरज नंदकिशोर बेबखेडे (पिंपरी तहसील मगरूर पीर) के पास रेत की पास की जांच की तब जांच के दौरान पास से अधिक मात्रा में रेत नजर आयी. यह ट्रक अनुराग ठोंबरे का बताया गया. इस ट्रक में रेत भर कर कारंजा ले जायी जा रही थी. जिसमें पास से अधिक संख्या में रेत पाए जाने पर गौण खनिज पथक द्बारा कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई तहसीलदार अभय घोरपडे, पटवारी विनोद म्हस्के,पटवारी दिनेश ठाकरे द्बारा की गई.